नई दिल्ली: आप पुलिस में
नौकरी करने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. सशस्त्र सीमा बल ने 872 पदों के लिए आवेदन जारी किया है. जिसमें सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब इस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल के पद शामिल किए गए हैं. यह सभी आवेदन कम्यूनिकेशन कैडर के लिए मांगे गए हैं.
अगर आप इस भर्ती के योग्य और इच्छुक हैं तो आखिरी तारीख से पहले जल्द करें आवेदन. भर्ती से जुड़ी जानकारी नीचे दी गई है.
पद का नाम– सब इंस्पेक्टर (कम्यूनिकेशन)
पदों की संख्या- 16 पद
पे स्केल- 35400 रुपए
पद का नाम- हेड कांस्टेबल
पदों की संख्या- 746 पद
पे स्केल- 25500 रुपए
पद का नाम- असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर
पदों की संख्या- 110 पद
पे स्केल- 29200 रुपए
क्वालिफिकेशन– इस भर्ती में अलग अलग पदों के लिए अलग-अलग आवेदन मांगे गए हैं. इसमें हर पद के लिए टेलीकम्यूनिकेशन में पढ़ाई की होना जरुरी है. इसे अलावा ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते है.
उम्र सीमा- भर्ती में आवेदन करने के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल होनी चाहिए और सब इंस्पेक्टर व असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के लिए 25 साल तक के उम्मीदवार और हेड कांस्टेबल के लिए 23 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा एससी-एसटी के लोगों को 5 साल, ओबीसी वर्ग लोगों को 3 साल की छूट दी गई है.
जॉब लोकेशन– इस भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को भारत में कहीं भी नियुक्त किया जा सकता है.
चयन प्रक्रिया– फिजिकल स्टेंडर्ड टेस्ट, डॉक्यूमेंटेशन और लिखित परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन फीस– इसमें पद के अनुसार आवेदन फीस जमा करना होगा. जिसके तहत एसआई पद के लिए 200 रुपए और एचसी,एएसआई के लिए 100 रुपये फीस जमा करनी होगी. यह फीस ड्राफ्ट, चैक के माध्यम से जमा की जाएगी. इसके अलावा एससी-एसटी और पूर्व कर्मचारियों के लिए फीस में छूट दी गई है.
ऐसे करें अप्लाई– आवेदन करने के लिए आवेदन फॉर्म और प्रमाण पत्रों को कार्यालय में भेजना होगा.
अंतिम तिथि- आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जनवरी 2017 है.