Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव में शामिल होने आज पटना पहुंचेंगे पीएम मोदी

गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव में शामिल होने आज पटना पहुंचेंगे पीएम मोदी

सिक्खों के दसवें और अंतिम गुरु माने जाने वाले गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव पर पटना में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, इस कार्यक्रम में शिरकत करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पटना पहुंचेंगे. पटना के गांधी मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी 11.50 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे.

Advertisement
  • January 5, 2017 3:11 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पटना : सिक्खों के दसवें और अंतिम गुरु माने जाने वाले गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव पर पटना में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, इस कार्यक्रम में शिरकत करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पटना पहुंचेंगे. पटना के गांधी मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी 11.50 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
 
पीएम मोदी करीब 2 घंटे 40 मिनट तक पटना में रहेंगे. वह इस समारोह को 1 बजे से 1.20 तक संबोधित भी करेंगे. उसके बाद वह दोपहर में 1.30 बजे लंगर में ही भोजन ही करेंगे. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के अलावा कई और बड़े नेता भी शामिल होंगे.
 
पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. मोदी के पटना आने पर वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. गांधी मैदान के दरबार हॉल को फायर प्रूफ कर दिया गया है.
 
 
गुरु गोविंद सिंह का जन्म 22 दिसंबर 1666 में को बिहार के पटना में हुआ था. गोविन्द सिंह अपने पिता गुरु तेग बहादुर और माता गुजरी के एक मात्र पुत्र थे. उनके पिता तेग बहादुर की मृत्यु के बाद 11 नवंबर सन 1675 में गुरु बने.
 
गोविन्द जी का पूरा बचपन बिहार में बीता. जब 1675 में  तेगबहादुर जी दिल्ली में हिंदू धर्म की रक्षा के लिए लिए अपनी जान की कुरबानी दे दी उसके बाद मात्र नौ वर्ष की उम्र में  गोविन्द जी ने गुरु की गद्दी धारण की.

Tags

Advertisement