भोजपुरी सेंसेशन मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर की है. फोटो में मोनालिसा अपने घर में स्थित भगवान गणेश के सामने पति विक्रांत सिंह राजपूत के साथ नजर आ रही हैं. मोनालिसा ने फोटो शेयर करते हुए सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी हैं. मोनालिसा के फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. 13 सितंबर से देशभर में सभी लोग गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मना रहे हैं. न सिर्फ आम लोग बल्कि टीवी से लेकर पूरा बॉलीवुड भी बप्पा की भक्ति में रमा हुआ है. जी हां सेलिब्रिटी गणेश चतुर्थी के अवसर पर अपने घरों में बड़ी ही धूम धाम के स्थापन भगवान गणपति की स्थापना कर रहे हैं. इस कड़ी में भोजपुरी क्वीन मोनालिसा ने भी गणेश स्थापना की है. मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर किया है. फोटो में मोनालिसा अपने पति विक्रांत सिंह राजपूत के साथ बप्पा के दर्शन करती नजर आ रही हैं.
बता दें कि, मोनालिसा पिंक और ओरेंज कलर का सूट पहने नजर आ रही हैं. मोनालिसा ट्रेडिशनल अंदाज में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. फोटो में मोनालिसा के साथ उनके पति विक्रांत सिंह भी कुर्ता पजामा पहने नजर आ रहे हैं. दोनों कपल हाथ जोड़कर बप्पा के दर्शन कर रहे हैं. मोनालिसा ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, Happy Ganesh Chaturthi GANPATI BAPPA MORYA…. Please Stay With Us forever. मोनालिसा के फोटो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. मोनालिसा के फोटो को अब तक 50 हजार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है.
मोनालिसा के वर्कफ्रंट की बात करें तो मोनालिसा इनदिनों स्टार प्लस के शो नजर में डायन के किरदार में नजर आ रही हैं. मोनालिसा के किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है. मोनालिसा भोजपुरी की लगभग 100 से ज्यादा फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. मोनालिसा एक्टिंग के अलावा अपने बेहतरीन डांस के लिए भी जानी जाती हैं.
https://www.instagram.com/p/BnqDqsfhbsO/?taken-by=aslimonalisa
https://www.instagram.com/p/BngOEXeHHI0/?taken-by=aslimonalisa
https://www.instagram.com/p/BnK_WeYByKG/?taken-by=aslimonalisa
https://www.instagram.com/p/BnQ7DUyhkct/?taken-by=aslimonalisa
https://www.instagram.com/p/Bnja_uqBOS7/?taken-by=aslimonalisa
भोजपुरी सनसनी मोनालिसा उर्फ अंतरा बिस्वास ने हॉट डेनिम और पिंक कोल्ड शोल्डर टॉप में बढ़ाया तापमान