Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • यूपी में BJP ने किया जीत का दावा, कहा- 11 को दीवाली और 13 मार्च को बनाएगें होली

यूपी में BJP ने किया जीत का दावा, कहा- 11 को दीवाली और 13 मार्च को बनाएगें होली

चुनाव आयोग ने बुधवार को पांचों राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव की तारीख के ऐलानों के बाद राजनीतिक पार्टियों के बयान आने भी शुरू हो गए हैं.

Advertisement
  • January 4, 2017 2:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: चुनाव आयोग ने बुधवार को पांचों राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव की तारीख के ऐलानों के बाद राजनीतिक पार्टियों के बयान आने भी शुरू हो गए हैं. चुनावों के ऐलान के बाद उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने चुनावों का स्वागत किया है.
 
 
मौर्य ने चुनाव के वक्त बूथों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की मांग की है. उन्होंने कहा कि हम चुनाव आयोग से अपील करना चाहते हैं कि हर बूथ पर पूरी सुरक्षा हो ताकि समाजवादी पार्टी (SP) के लोग बूथ तक ना पहुंच पाएं. बीजेपी पूरी तरह चुनाव के लिए  तैयार है, हम 11 मार्च को दिवाली और 13 मार्च को होली मनाने जा रहे हैं. बीजेपी का हरेक कार्यकर्ता का अपना एक चेहरा है और वह उसी के दम पर हम आगे बढ़ेंगे. 
 
 
मौर्य ने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के मुद्दे पर SP-BSP के भ्रष्टाचार को चुनाव के समय जनता तक पहुंचाएंगे. केशव बोले कि चुनाव में हमारा नारा केवल सुशासन होगा, लोगों से अपील करेंगे कि सबका साथ सबका विकास नारे के साथ चलें. बीजेपी विकास के मुद्दे पर ही यूपी में चुनाव लड़ने जा रही है.
 
 
बता दें कि उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का चुनाव आयोग ने ऐलान कर दिया है. राज्य में 11 फरवरी से 8  मार्च तक 7 चरणों में चुनाव होंगे. 11 मार्च को वोटों की गिनती होगी और सभी राज्यों के चुनाव एक साथ कराए जाएंगे. यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार है. 2012 में राज्य के विधानसभा चुनावों में सपा को पूर्ण बहुमत मिला था. सपा ने 2012 में 401 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से 224 सीटों पर पार्टी को जीत मिली थी.
 
 
सपा की सीटों में 127 सीटों का इजाफा हुआ था. जबकि 2012 में सत्तारुढ बहुजन समाज पार्टी को बहुत बड़ा नुकसान झेलना पड़ा था. 126 सीटों के नुकसान के साथ बसपा मात्र 80 सीटों पर सिमट गई थी. वहीं बीजेपी को 47 और कांग्रेस को 28 सीटें मिली थी. 

Tags

Advertisement