Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Manmarziyaan Social Media Reactions: मनमर्जियां देखने के बाद फैंस को पसंद आई तापसी पन्नू और अभिषेक बच्चन की जोड़ी

Manmarziyaan Social Media Reactions: मनमर्जियां देखने के बाद फैंस को पसंद आई तापसी पन्नू और अभिषेक बच्चन की जोड़ी

Manmarziyaan Social Media Reactions: तापसी पन्नू, अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल की फिल्म मनमर्जियां आज रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट है. फैंस फिल्म को लेकर टेव्टर पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. फिल्म में तापसी के किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है.

Advertisement
Manmarziyaan-Social-Media-Reactions-LIVE-Updates
  • September 14, 2018 9:32 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. तापसी पन्नू, अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल की फिल्म मनमर्जिया 14 सितंबर यानी की शुक्रवार को रिलीज हो गई है. फिल्म में लव, रोमांस और ड्रामा भरपूर मात्रा में हैं जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. फिल्म के बेहतर स्क्रीनप्ले और जबदस्त डायलॉग फिल्म के लिए प्लस पॉइंट का काम कर रहा है. मनमर्जियां की स्पेशल स्क्रिनिंग पहले ही रखी जा चुकी है. स्क्रिनिंग के बाद से मनमर्जियां को फिल्म क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिले हैं. फिल्म को लेकर दर्शको काफी एक्साइटिड नजर आ रहे हैं.

बता दें कि, मनमर्जियां को अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में तापसी पन्नू मस्तमोला रुमी के किरदार में नजर आ रही हैं. फैंस रुमी के किरदार को काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं लंबे समय बाद अभिषेक बच्चन ने पर्दे पर वापसी की हैं जिसको लेकर अभि के फैंस काफी खुश हैं. फेंस ट्विट पर ट्विट कर फिल्म के लिए अपनी एक्साइटमेंट बता रहे हैं.

मनमर्जियां फिल्म में विक्की कौशल के साथ रोमांस करने वाली तापसी की शादी अभिषेक से हो जाती है. फिल्म की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है वहीं विक्की कौशल का मस्तमौला अंदाज एक बार फिर फैंस को पसंद आ गया है. तापसी की फिल्म मनमर्जियां के साथ बॉक्स ऑफिस पर दो और फिल्म रिलीज हुई हैं, जिसमें पहलीमनोज बाजपेयी, राजकुमार राव, ऋचा चड्ढा समेत मल्टी स्टारर फिल्म लव सोनिया है और दूसरी फिल्म है जैकी भगनानी की मित्रों है. 

https://twitter.com/mohankapur/status/1040299249303379968

Manmarziyaan Box Office Collection Prediction: अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू मनमर्जियां पहले दिन कमा सकती है 4 करोड़

मनमर्जियां रिलीज से पहले तापसी पन्नू ने लेटेस्ट हॉट फोटो शेयर करते हुए रूमी को लेकर कही ये बात

Tags

Advertisement