Bhim Army chief Chandrashekhar Azad Ravan profile: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सहारनपुर जातीय हिंसा के मामले में जेल में बंद भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण को समय से पहले रिहा करने के आदेश दिए हैं. जानिए गंभीर आरोप झेल रहे भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण की प्रोफाइल व कौन हैं चंद्रशेखर.
सहारनपुर. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हुई जातीय हिंसा के आरोप में जेल में बंद भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण को समय से पहले रिहा करने का आदेश दिया है. यह आदेश उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने दिया है. एक बार फिर सहारनपुर हिंसा का मामला गरमा गया है जब से यह खबर सामने आई है. चंद्रशेखर उर्फ रावण पर दंगा कराने और पुलिस पर हमले का नेतृत्व करने के गंभीर आरोप हैं. जानिए ऐसे गंभीर आरोप झेल रहे भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण की प्रोफाइल व कौन हैं चंद्रशेखर.
कौन हैं चंद्रशेखर आजाद रावण
चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण का जन्म उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के चटमलपुर के पास घडकोलीगांव में हुआ. जिन्होंने स्कूली शिक्षा के बाद कानून की पढ़ाई पूरी की. चंद्रशेखर उर्फ रावण पहली बार 2015 में विवादों में आए थे जब उन्होंने सहारनपुर के अपने जन्मस्थली गांव घडकोली में एक बोर्ड लगाकर लिखा था कि धडकाली वेलकम यू द ग्रेट चमार्स. जिसके बाद गांव के ठाकुरों व एससी एसटी वर्ग के बीच में तनाव पैदा हो गया था.
फिलहाल वह एक भीम आर्मी के अध्यक्ष हैं जो दलितों के लिए पढ़ाई व अन्य सेवाएं प्रदान करने जैसे काम करती हैं. सोशल मीडिया पर भी चंद्रशेखर काफी एक्टिव रहते हैं जो ट्विटर व फेसबुक के जरिए लोगों को भीम आर्मी से जोड़ने का काम करते हैं. मौजूदा समय में चंद्रशेखर दलित समाज में काफी लोकप्रिय हैं.
चंद्रशेखर आजाद रावण की क्या है भीम आर्मी
भीम आर्मी जिसे एकता संगठन का भी नाम दिया गया है. इस संगठन की शुरुआत दलित चिंतक सतीश कुमार ने की. जिसे चंद्रशेखर आजाद रावण और विनय रतन आर्य ने 2015 में स्थापित किया और विकास जैसे कार्यों को प्राथमिकता दी. भीम आर्मी का कहना है कि उनका सर्वप्रथम कार्य दलितों को पढ़ाना व विकसित करना है.
योगी सरकार ने दिया भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण की रिहाई का आदेश, 1 नवंबर को निकलेंगे जेल से बाहर
भ्रष्टाचार के आरोप में सजा काट रहे पाकिस्तान के पूर्व PM नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम नवाज का निधन