भगोड़े विजय माल्या और वित्त मंत्री अरुण जेटली की मुलाकात को लेकर हमलावर कांग्रेस ने एक ट्वीट के जरिए जेटली पर तंज किया है. ट्वीट में लगी तस्वीर में केबीसी का खेल टीवी पर चल रहा है और 9000 करोड़ रुपये के सवाल में लिखा है कि विजय माल्या को भारत छोड़ने में किसने मदद की? और जवाब के विकल्पों में लिखा है- a.) अरुण b.) जेटली c.) अरुण जेटली और d.) वित्त मंत्री.
नई दिल्ली. देश का पैसा लेकर विदेश भागे शराब कारोबारी विजय माल्या के ताजा बयान को लेकर बवाल मच गया. माल्या ने कहा कि वे विदेश जाने से पहले वे वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिले थे. इस बात को लेकर कांग्रेज जेटली और बीजेपी पर जमकर हमलावर हो गई और जेटली पर माल्या को भगाने में मदद करने का आरोप भी लगाया. ऐसे में कांग्रेस ने अपने ट्विटर अकॉउंट से जेटली पर हमला करते हुए मजेदार ट्वीट कर डाला.
ट्वीट में टीवी स्क्रीन की तस्वीर थी जिसपर कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम चल रहा है और स्क्रीन के नीचे सवाल है- विजय माल्या को भारत छोड़ने में किसने मदद की? और जवाब के विकल्पों में लिखा है- a.) अरुण b.) जेटली c.) अरुण जेटली और d.) वित्त मंत्री. इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है- 9000 करोड़ के लिए कठिन सवाल- हम ऑडियंस पोल लेते हैं. बता दें कि माल्या ने बैंकों का 9000 करोड़ रुपये का कर्ज नहीं उतारा है. कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के किए गए इस ट्वीट पर अब तक 2900 रिट्वीट, 8600 लाइक्स और 1300 कमेंट्स आ चुके हैं.
https://twitter.com/INCIndia/status/1039873192381370368
Tough question! We’re opting for an audience poll.
The country at stake! pic.twitter.com/F9I9qaUKMR— Amit Kumar Sindhi (@AMIT_GUJJU) September 12, 2018
जहां कांग्रेस ने इस ट्वीट से भाजपा पर तंज किया है वहीं कुछ भाजपा समर्थकों ने इसके जवाब में ऐसी ही एक तस्वीर पोस्ट की है लेकिन इस तस्वीर में सवाल अलग है, लिखा है- किस राजनीतिक पार्टी ने भारत को लूटा? और विकल्प हैं a.) कांग्रेस b.) गांधी परिवार की पार्टी c.) नेहरु की पार्टी और d.) सभी. कांग्रेस के ट्वीट और उसपर आई प्रतिक्रियाओं पर लोग खूब मजे ले रहे हैं.
विजय माल्या से मुलाकात के दावे को अरुण जेटली ने नकारा, बोले- 2014 के बाद नहीं दिया मिलने का समय
ऑपरेशन पोलो से समझा जा सकता है सरदार पटेल का कद जिसने हैदराबाद को भारत में किया शामिल