Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गूगल के सीईओ बनने के बाद पहली बार अपने कॉलेज IIT खड़गपुर जाएंगे सुंदर पिचाई

गूगल के सीईओ बनने के बाद पहली बार अपने कॉलेज IIT खड़गपुर जाएंगे सुंदर पिचाई

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई आज नई दिल्ली में डिजिटल इंडिया के एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. उसके बाद वे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर में छात्रों से रु-ब-रु होंगे. यहां वे छात्रों और शिक्षकों के साथ अपना अनुभव साझा करेंगे.

Advertisement
  • January 4, 2017 4:36 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई आज नई दिल्ली में डिजिटल इंडिया के एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. उसके बाद वे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर में छात्रों से रु-ब-रु होंगे. यहां वे छात्रों और शिक्षकों के साथ अपना अनुभव साझा करेंगे.
 
 
दिल्ली में आयोजित डिजिटल इंडिया का कार्यक्रम लघु और मध्यम उद्योगों को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया है. सुंदर पिचाई कार्यक्रम में कुछ बड़ी घोषनाएं भी कर सकते हैं. उम्मीद है कि सूचना एवं प्रोद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
 
 
दिल्ली में कार्यक्रम के बाद वे IIT खड़गपुर जाएंगे. जहां वे छात्रों और शिक्षकों से मुखातिब होंगे. यहां वे स्टूडेंट्स के साथ एक इंटरैक्टिव सेशन में हिस्सा लेंगे, जिसका नाम ‘A journey back to the past to inspire the future’  रखा गया है. गूगल के सीईओ बनने के बाद पिचाई पहली बार अपने कॉलेज जा रहे हैं.
 
 
बता दें कि सुंदर पिचाई ने आईआईटी खड़गपुर से ही बीटेक की पढ़ाई की है. यहां से 1993 में ग्रेजुएशन के बाद वे अमेरिका चले गए जहां स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय और व्हार्टन स्कूल ऑफ बिजनेस से उन्होंने आगे की पढ़ाई की.

Tags

Advertisement