अबु धाबी : भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है. जानकारी के मुताबिक दुबई सरकार ने दाऊद इब्राहिम की दुबई में मौजूद 15000 करोड़ रूपये की संपत्ति को जब्त कर लिया है. माना जा रहा है कि दाऊद इब्राहिम के खिलाफ अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दुबई में दाऊद के कई होटल हैं साथ की कई बड़ी कंपनियों में उसके शेयर हैं. बताया जा रहा है कि दुबई सरकार ने दाऊद की कुछ प्रॉपर्टी को भी जब्त कर लिया है. गौरतलब है कि हाल ही में दुबई सरकार ने दाऊद इब्राहिम की संपत्तियों को सीज करने की कवायद शुरू की थी.
इसके अलावा पिछले साल पीएम मोदी की दुबई यात्रा के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने दुबई सरकार को दाऊद की दुबई में मौजूद संपत्ति की लिस्ट दी थी. भारत सरकार ने दुबई सरकार से अपील की थी कि दाऊद की दुबई में मौजूद संपत्ति को जब्त किया जाए.
भारत सरकार ने दुबई सरकार को एक डोजियर भी सौंपा था जिसमें कहा गया था कि दुबई में मौजूद गोल्डन बॉक्स नाम की कंपनी दाऊद की है जिसे उसका भाई अनीस इब्राहिम चला रहा है.