नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद से एक ओर जहां आम आदमी की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही तो दूसरी ओर भगवान के घर पैसे की बारिश बंद नहीं हो रही. नोटबंदी के आलम में एक तरफ जहां आम लोग पाई-पाई के लिए लाइन में खड़े हैं तो दूसरी ओर भगवान का खजाना बिना मांगे ही बढ़ता जा रहा है. कैश की किल्लत जिन्हें होगी वो जानें पर मंदिरों में तो नगद नारायण का दरिया बह रहा है.
साईं को हर घंटे पांच लाख और नारायण को हर घंटे 25 लाख. कहीं 30 लाख की सोने की थाली तो कहीं 18 लाख की चरण पादुका. जानिए भारत के करोड़पति मंदिरों के बारे में और कौन हैं वे लोग जो यहां कर रहे हैं पैसों की बारिश.
वीडियो में देखें पूरा शो-