Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • नेशनल कॉन्फ्रेंस विधायक ने J&K विधानसभा में बुरहान वानी को बताया शहीद

नेशनल कॉन्फ्रेंस विधायक ने J&K विधानसभा में बुरहान वानी को बताया शहीद

जम्मू-कश्मीर विधान सभा में कश्मीर के हालात पर चर्चा के दौरान विपक्षी पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक विधायक ने आतंकवादी बुरहान वानी को शहीद बताया.

Advertisement
  • January 3, 2017 1:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर विधान सभा में कश्मीर के हालात पर चर्चा के दौरान विपक्षी पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक विधायक ने आतंकवादी बुरहान वानी को शहीद बताया.
 
मंगलवार के दिन जम्मू-कश्मीर विधानसभा में कश्मीर के मौजूद हालात पर चर्चा शुरू हुई. इस मौके पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता उमर अब्दुल्ला ने राज्य की बीजेपी-पीडीपी गठबंधन सरकार पर जम कर हमला बोला. उन्होंने याद दिलाया कि विपक्ष में रहने के दौरान पीडीपी कश्मीर में हुई मौतों को लेकर उन्हें कैसे  निशाना बनाती थी.
 
विधानसभा के बाहर नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक शौकत हुसैन ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा,’वह (बुरहान वानी) एक शहीद है क्योंकि उसने जम्मू और कश्मीर के लिए अपनी जान कुर्बान की. मैंने यह बात जम्मू और कश्मीर विधानसभा में कही.’
 
 
 
गौरतलब है की आतंकी बुरहान वानी को सुरक्षा बलों ने एक एनकाउंटर में मार गिराया था. जिसके बाद से पूरे कश्मीर में हिंसक विरोध प्रदर्शनों का दौर शुरू हो गया था.

Tags

Advertisement