Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • सेक्स की बात से भी शर्माने वाली भारतीय महिलाएं चाहती हैं डिजाइनर vaginas

सेक्स की बात से भी शर्माने वाली भारतीय महिलाएं चाहती हैं डिजाइनर vaginas

आज के मॉर्डन लाइफस्टाइल में लड़कियां जवान दिखने के लिए पियरसिंग, ब्रेस्ट सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी और कई तरह की सर्जरी करवाती हैं. ताकि वह लंबे समय तक जवान और खुबसूरत दिखें. लेकिन ये तो सिर्फ बाहरी सुंदरता की बात हो गई, अंदर की सुंदरता को कैसे वापस लाया जाए ?

Advertisement
  • January 3, 2017 1:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आज के मॉर्डन लाइफस्टाइल में लड़कियां जवान दिखने के लिए पियरसिंग, ब्रेस्ट सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी और कई तरह की सर्जरी करवाती हैं. ताकि वह लंबे समय तक जवान और खुबसूरत दिखें. लेकिन ये तो सिर्फ बाहरी सुंदरता की बात हो गई, अंदर की सुंदरता को कैसे वापस लाया जाए ?
 
साल दर साल आपके बाहर की ब्यूटी तो कम होती है उतनी ही अंदर की भी. लेकिन अब इसे वापस लाया जा सकता है. एक अंग्रेजी पॉर्टल में छपे रिपोर्ट् के मुताबिक एक सिंपल सी वजाइना सर्जरी के बाद आपके सेक्सुअल लाइफ में चार चांद लग जाएंगे.
 
इस वजाइना  सर्जरी को लेकर डॉक्टर सेजल देसाई कहती हैं उम्र बढ़ने के साथ-साथ लड़कियों की खुबसूरती तो कम होती ही है साथ ही सेक्सुअल ऑर्गन भी लुज या उसमें रिंकल आने लगते हैं. लेकिन इसे वापस से ठीक किया जा सकता है.
 
डॉक्टर सेजल देसाई जो कि एक गाइनोकॉलोजिस्ट है. मुंबई में इनका अपना एक अस्पताल है जहां पर वजाइना सर्जरी होती है. यह भारत का पहला ऐसा हॉस्पिटल है जहां वजाइना सर्जरी होती है. आइए आपको बताते हैं इस सर्जरी में क्या है खास:
 
वजाइना में पड़े रिंकल को दूर करना
वक्त और उम्र के साथ-साथ वजाइना में रिंकल आने शुरू हो जाते हैं जिसकी वजह से आपकी सेक्सुअल लाइफ में भी कई तरह की प्रॉब्लम आनी शुरू हो जाती है. लेकिन इस सर्जरी के माध्यम से इसे आसानी से दूर किया जा सकता है.
 
लूज पड़े वजाइना को टाइट करना
बच्चे होने के बाद वजाइना लूज हो जाती है जिसका साफ असर आपकी सेक्स लाइफ पर पड़ता है. लेकिन ये सर्जरी के माध्यम से आप अपने वजाईना को टाईट करवा साकते हैं. इस सर्जरी में वजाईना को बांध दिया जाता है.
 
बार्बी वजाईना
बार्बी वजाइना का मतलब है कि सर्जरी के माध्यम से वजाइना को उस तरीके से टाइट कर दिया जाएगा. जैसा आप 14-16 के उम्र में फिल करती थी. जिसके बाद आप अंदर से बिलकुल नवजवान की तरह महसूस होगा.
 
hymen रिकंस्ट्रक्शन 
जब आप पहली बार सेक्स करते हैं तो आपकी वर्जीनिटी लूज होती है. इस दौरान आपके वजाइना का ‘हैमेन’ ब्रेक होता है. और समय बितने के साथ-साथ आपके सेक्स लाइफ में उतना मजा नहीं रहता है जितना आपने पहली बार एनजॉय किया होगा. लेकिन इस सर्जरी के माध्यम से आप यह मजा दुबारा अपने लाइफ में ला सकते हैं. इस सर्जरी के माध्यम से आप ‘रैप्चर हैमेन’ को वापस से जोड़ सकते हैं. जिसके बाद आपकी सेक्सुअल लाईफ पहले से बेहतर होगी.
 
वेजाइनल  rejuvenation
इस सर्जरी के माध्यम से वजाइना के वैसे पार्ट जो समय बितने के साथ लूज या टूट जाते हैं उसे वापस से जोड़ दिए जाते हैं. इसे आप वजाइनल rejuvenation के नाम से भी जाना जाता है. इस पूरे सर्जरी को ‘umbrella of vaginal rejuvenation’ भी कहा जाता है.
 
आपको बता दें कि भारत में दिन पर दिन इसकी डिमांड बढ़ती जा रही है. इसे  vaginoplasty और labiaplasty के नाम से भी जाना जाता है. इस सर्जरी को लेकर महिलाओं के अंदर कई तरह का डर या असमंजस की स्थिती भी रहती है. लेकिन हम आपको इसका एक उदाहरण देते हैं. यह कहानी है 26 साल की ज्वैलरी डिजाइनर जो कि मुंबई में रहती हैं.
 
डिजाइनर ने अपने अनुभव शेयर करते हुए बताया कि मैंने 3 साल के अंदर 2 वजाइनल सर्जरी करवाया है. पहली labiaplasty सर्जरी में वजाइना टाइट करवाया था. और दूसरी revirginisation सर्जरी करवाई थी. इस सर्जरी के बाद मेरी सेक्सुअल लाइफ शानदार हो गई.

Tags

Advertisement