ब्राजील की जेल में दंगे, 60 कैदी मारे गए

रियो दि जेनेरो : ब्राजील के अमेजन क्षेत्र स्थित एक जेल में प्रतिद्वंद्वी ड्रग गिरोहों के बीच हुए दंगों में कम से कम 60 लोगों की मौत हो गयी. ब्राजील की भीड़ भरी और अव्यवस्था वाली जेलों में यह साल की एक बड़ी हिंसा है.    एक अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. अमेजन्स […]

Advertisement
ब्राजील की जेल में दंगे, 60 कैदी मारे गए

Admin

  • January 2, 2017 5:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
रियो दि जेनेरो : ब्राजील के अमेजन क्षेत्र स्थित एक जेल में प्रतिद्वंद्वी ड्रग गिरोहों के बीच हुए दंगों में कम से कम 60 लोगों की मौत हो गयी. ब्राजील की भीड़ भरी और अव्यवस्था वाली जेलों में यह साल की एक बड़ी हिंसा है. 
 
एक अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. अमेजन्स सिटी के सुरक्षा प्रमुख सर्जियो फाेंटेस ने बताया कि उन्हें इन दंगों में और अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका है. एक स्थानीय अखबार के मुताबिक मारे गए कैदियों की लाश जेल की दीवार से बाहर भी फेंकी गई थी. 
 
फोंटेस ने बताया दंगा ​रविवार को शुरू हुआ था, जिसे सोमवार सुबह 7 बजे काबू किया जा सका. अधिकारी अब भी यह गिनती कर रहे हैं कि इस दंगे के बीच कितने कैदी भाग गए हैं. ये झगड़ा ब्राजील के दो ड्रग गिरोहों के बीच हुआ था. वहीं, ब्राजील की अतरराष्ट्रीय स्तर पर जेलों में भीड़ और अव्यवस्था के लिए आलोचना भी होती रही है. 

Tags

Advertisement