Ind vs Eng: सुनील गावस्कर के बाद इंग्लैंड में चौथी पारी में शतक बनाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बने केएल राहुल

ओवल टेस्ट में केएल राहुल ने शतक लगाकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया. सुनील गावस्कर के बाद केएल राहुल चौथी पारी में शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय हैं. ये राहुल का टेस्ट क्रिकेट में पांचवा शतक है. खास बात ये है कि राहुल ने अपने सभी पांचों शतक अलग-अलग देशों के खिलाफ लगाए हैं.

Advertisement
Ind vs Eng: सुनील गावस्कर के बाद इंग्लैंड में चौथी पारी में शतक बनाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बने केएल राहुल

Aanchal Pandey

  • September 11, 2018 7:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले जा रहे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल ने कमाल की पारी खेलते हुए शतक जड़ा है. मैच का परिणाम चाहे कुछ भी हो लेकिन भारतीय टीम के बल्लेबाज राहुल ने टेस्ट मैच के पांचवे दिन जो किया वो बहुत कम बल्लेबाज कर पाए. इस शतक के साथ ही केएल राहुल ने सुनील गावस्कर के खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

दरअसल ओवल में टेस्ट मैच के पांचवे दिन के एल राहुल ने अपने टेस्ट करियर का पांचवा शतक पूरा किया. के एल राहुल इंग्लैंड में चौथी पारी में शतक लगाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज हैं. राहुल से पहले ये कारनामा लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर किया था. सुनील गावस्कर ने साल 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए चौथी पारी में शतक लगाया था. तब सुनील गावस्कर ने ओवल के ही मैदान पर 221 रनों की बेमिसाल पारी खेली थी. ओवल टेस्ट में केएल राहुल ने एक और रिकार्ड की अपने नाम किया. केएल राहुल के नाम 5 शतक है, जो उन्होंने 5 अलग-अलग देशों के खिलाफ लगाए हैं.

इससे पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन भारत ने तीन विकेट पर 58 रनों से आगे खेलना शुरु किया लेकिन कल के नाबाद बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे कुछ खास नहीं कर पाए. रहाणे 37 रन बनाकर आउट हुए. भारत की पहली पारी में यादगार 56 रनों की पारी खेलने वाले हनुमा विहारी दूसरी पारी में खाता भी नहीं खोल पाए. उसके बाद केएल राहुल और ऋषभ पंत ने मोर्चा संभाला. ये दोनों बल्लेबाज टीम इंडिया की हार लगातार टालने की कोशिश कर रहे हैं.

India vs England: डेब्यू टेस्ट से पहले इस दिग्गज खिलाड़ी के फोन कॉल ने बदल दी हनुमा विहारी की किस्मत, ये है पूरा वाकया

Ind vs Eng 5th test: विराट कोहली ने तोड़ा ब्रायन लारा का रिकॉर्ड, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 18,000 रन बनाने वाले बनें पहले खिलाड़ी

Tags

Advertisement