Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • इस साल आपको और हंसाएंगे कपिल, दो नए कॉमेडी शो को करेंगे प्रोड्यूस

इस साल आपको और हंसाएंगे कपिल, दो नए कॉमेडी शो को करेंगे प्रोड्यूस

कॉमेडियन कपिल शर्मा के लेिए साल 2016 जैसा भी रहा लेकिन उनके फैंस फॉलोविंग पर किसी भी प्रकार का असर नहीं पड़ा. फैंस के इस प्यार का कपिल पर ऐसा असर हुआ है कि इस न्यू ईयर पर कॉमेडियन कपिल शर्मा दो नए कॉमेडी शो प्रोड्यूस करने का फैसला किया है.

Advertisement
  • January 2, 2017 1:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: कॉमेडियन कपिल शर्मा के लेिए साल 2016 जैसा भी रहा लेकिन उनके फैंस फॉलोविंग पर किसी भी प्रकार का असर नहीं पड़ा. फैंस के इस प्यार का कपिल पर ऐसा असर हुआ है कि इस न्यू ईयर पर कॉमेडियन कपिल शर्मा दो नए कॉमेडी शो प्रोड्यूस करने का फैसला किया है.
 
 
कपिल ने ट्विटर पर यह जानकारी शेयर करते हुए लिखा- नए साल की पहली खबर…K9 नए साल में दो और कॉमेडी शो प्रोड्यूस करने जा रहा है. उम्मीद है दर्शक इसे जरूर पसंद करेंगे खुश रहिए. 
हालांकि शो के नाम क्या होंगे, यह कपिल ने अभी नहीं बताया है. कपिल को मिला 110 करोड़ रुपए का ऑफर. कपिल के लिए साल 2016 काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. उनके नाम पीएम को ट्वीट करने से लेकर ऑफिस बनाने तक कई कॉन्ट्रोवर्सी रहीं.
कपिल के
सेट पर आग भी लगी और उसके बाद एक बड़े चैनल के प्रोड्यूसर से उनकी लड़ाई भी हुई. हालांकि, इन सबके बावजूद कपिल की पॉपुलैरिटी और कमाई दोनों बढ़ती रहीं.
 
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल शर्मा ने सोनी टीवी के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और इसके लिए उन्हें 110 करोड़ रुपए ऑफर किए गए. कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक, अब यह शो एक साल तक और यानी दिसंबर, 2017 तक चलेगा.
 
 
बता दें कि कलर्स चैनल शो के साथ मतभेद के बाद ‘कॉमेडी नाइट विद कपिल’ शो बंद कर दिया गया था. खबरों के मुताबिक, पहले कपिल को एक एपिसोड के लिए 60 से 80 लाख रुपए मिलते थे. हालांकि, अब उन्हें चैनल की ओर से एक साल के लिए 110 करोड़ रुपए ऑफर किए गए हैं. शो मेकर्स कपिल के शो से काफी खुश हैं और यही वजह है कि उन्हें इतनी रकम देने में कोई दिक्कत नहीं है.

Tags

Advertisement