Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • परमाणु क्षमता से लैस अग्नि-4 मिसाइल का सफल परीक्षण, बीजिंग तक कर सकती है मार

परमाणु क्षमता से लैस अग्नि-4 मिसाइल का सफल परीक्षण, बीजिंग तक कर सकती है मार

ओडिशा के बालासोर तट पर आज परमाणु हथियारों को लेकर वार करने में सक्षम 4000 किलोमीटर मारक क्षमता वाली अग्नि-4 मिसाइल का परीक्षण किया गया. यह मिसाइल बीजिंग तक मार कर सकती है. चीन की राजधानी बीजिंग भारत से 3807 किलोमीटर दूर है.

Advertisement
  • January 2, 2017 9:23 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बालासोर(ओडिशा). ओडिशा के बालासोर तट पर आज परमाणु हथियारों को लेकर वार करने में सक्षम 4000 किलोमीटर मारक क्षमता वाली अग्नि-4 मिसाइल का परीक्षण किया गया.
 
यह मिसाइल बीजिंग तक मार कर सकती है. चीन की राजधानी बीजिंग भारत से 3807 किलोमीटर की दूरी पर है. अग्नि-4 सतह से सतह तक मार करने में सक्षम है.
 
यह 20 मीटर लंबी और 17 टन भारी है. इसमें पांचवी जेनरेशन के कंप्यूटर लगे हैं. यह उड़ान के दौरान होने वाले अवरोधों के वक्त खुद को ठीक से दिशानिर्देशित कर पाने में सक्षम है. इसे रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने बनाया है.
 
यह भारत के मिसाइल कार्यक्रम की बहुत बड़ी उपलब्धि है. बता दें कि एक हफ्ते पहले ही भारत ने परमाणु क्षमता से लैस अग्नि-5 का सफल परीक्षण किया था जो 5000-5500 किलोमीटर तक की रेंज में मार करने में सक्षम है.
 
इसकी जद में पाकिस्तान, यूरोप और चीन समेत लगभग आधी दुनिया है. अग्नि पांच के परीक्षण के दौरान चीन भारत से बहुत नाराज हो गया था.
 
3000 किलोमीटर से अधिक दूरी तक मार करने वाली अग्नि 1,2 व तीन और पृथ्वी मिसाइलें पहले से ही सेना के युद्धक बेड़े में शामिल हैं.

 

Tags

Advertisement