नई दिल्ली : बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर शराबबंदी पर पटना हाई कोर्ट में लंबित सभी याचिकाओं की सुनवाई का आग्रह किया है. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने पटना हाई कोर्ट में याचिका दाखिल करने वाले सभी याचिकाकर्ताओं को नोटिस जारी किया है. जिसमें पूछा गया है कि क्यों ना पटना हाई कोर्ट में लंबित सभी याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया जाए.
बता दें कि बिहार में शराबबंदी मामले में राज्य सरकार की याचिका पर उच्चतम न्यायालय पहले से सुनवाई कर रहा है, अब बिहार सरकार ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर हाई कोर्ट में लंबित सभी मामलों की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में करने का आग्रह किया था. क्योंकि ये मामला सुप्रीम कोर्ट पहले से देख रहा है.
इससे पहले बिहार में शराबंदी कानून को रद्द किए जाने के मामले में पटना हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी थी. बिहार सरकार की याचिका पर शराब कंपनियों को नोटिस जारी कर कोर्ट ने जवाब मांगा था. बता दें कि बिहार सरकार के शराबबंदी कानून को पटना हाईकोर्ट ने 30 सितम्बर को गैरकानूनी घोषित किया था.