Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • मुलायम ने स्थगित किया 5 जनवरी का अधिवेशन, शिवपाल ने ट्वीट कर दी जानकारी

मुलायम ने स्थगित किया 5 जनवरी का अधिवेशन, शिवपाल ने ट्वीट कर दी जानकारी

उत्तर प्रदेश में सबसे बड़े राजनीतिक कुनबे समाजवादी पार्टी में चल रहा घमासान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. एक बार फिर आज सपा के मार्गदर्शक मुलायम सिंह यादव ने 5 जनवरी को होने वाले पार्टी के अधिवेशन को स्थगित कर दिया है. शिवपाल यादव ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.

Advertisement
  • January 2, 2017 4:24 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सबसे बड़े राजनीतिक कुनबे समाजवादी पार्टी में चल रहा घमासान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. एक बार फिर आज सपा के मार्गदर्शक मुलायम सिंह यादव ने 5 जनवरी को होने वाले पार्टी के अधिवेशन को स्थगित कर दिया है. शिवपाल यादव ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.
 
 
शिवपाल ने ट्वीट कर लिखा, ‘नेताजी के आदेशानुसार समाजवादी पार्टी का 5 जनवरी का अधिवेशन फिलहाल स्थगित किया जाता है. सभी नेता और कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव की तैयारियों में जुटें और जीत हासिल करने के लिए जी-जान से मेहनत करें.’ 
 
बता दें कि कल यानी 1 जनवरी को हुए समाजवादी पार्टी के महाधिवेशन को मुलायम सिंह यादव ने असंवैधानिक करार दिया था और इसमें भाग लेने वाले नेताओं पर सख्त कार्रवाई का नोटिस जारी किया था और 5 जनवरी को पार्टी का अधिवेशन बुलाया था, जिसे अब खुद मुलायम ने ही स्थगित कर दिया है.
 
 
मुलायम सिंह ने कहा था कि रविवार को रामगोपाल की ओर से बुलाए गया अधिवेशन को पूरी तरह से असंवैधानिक था. उनकी ओर से जारी एक बयान में कहा गया था, ‘कुछ लोग मेरा अपमान करके बीजेपी को फायदा पहुंचाना चाहते हैं और ये वही लोग हैं जिन्होंने आज लखनऊ के जानेश्वर मिश्र पार्क में अधिवेशन बुलाया था.’
 
कल यानी रविवार को ही अखिलेश को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था और अमर सिंह को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया था, तो वहीं रामगोपाल यादव को फिर से पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है.

Tags

Advertisement