Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Asia cup 2018: जानिए कब और कहां होंगे एशिया कप 2018 के मुकाबले

Asia cup 2018: जानिए कब और कहां होंगे एशिया कप 2018 के मुकाबले

14वें एशिया कप क्रिकेट का आगाज 15 सिंतबर से संयुक्त अरब अमीरात में होने जा रहा है. भारत ने सबसे ज्यादा बार एशिया कप का खिताब जीता है. इस बार एशिया कप में टीेम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं. विराट की गैरहाजिरी में रोहित टीम एशिया कप जीत कर भारत को तोहफा देना चाहेंगे.

Advertisement
Asia Cup 2018 Full Schedule: Match Dates and Time, teams, fixtures, venues details
  • September 11, 2018 11:31 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. 14वें एशिया कप क्रिकेट की शुरुआत होने में कुछ ही दिन बाकी हैं. ऐसे में एशिया कप में भाग लेने वाली शक्तिशाली टीमों की निगाह खिताब जीतने पर होगी. टीम इंडिया ने सबसे अधिक 6 बार एशिया कप का खिताब जीता है. इतना ही नहीं भारतीय टीम एशिया कप की मौजूदा विजेता है. वहीं श्रीलंका 5 बार एशिया कप जीत कर दूसरे स्थान पर हैं. पाकिस्तान की टीम 2 बार एशिया कप जीतने में सफल रही है. इस बार 14वें एशिया कप का 15 सिंतबर से  संयुक्त अरब अमीरात  में आगाज हो रहा है. आइए आपको बताते हैं इस बार कहां और कब एशिया कप के मुकाबले खेले जाएंगे.

एशिया कप 2018: ग्रुप मैच

1- 15 सितंबर 2018- दिन शनिवार- 5 बजे, बांग्लादेश बनाम श्रीलंका- दुबई (ग्रुप बी)

2- 16 सितंबर 2018- दिन रविवार- 5 बजे, हॉन्गकॉन्ग बनाम पाकिस्तान-दुबई (ग्रुप ए)

3-17 सितंबर 2018- दिन सोमवार- 5 बजे, अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका अबू धाबी (ग्रुप बी)

4-18 सितंबर 2018- दिन मंगलवार- 5 बजे, हॉन्गकॉन्ग बनाम भारत-दुबई (ग्रुप ए)

5-19 सितंबर 2018- दिन बुधवार, 5 बजे- भारत बनाम पाकिस्तान-दुबई (ग्रुप ए)

6- 20 सितंबर 2018- दिन गुरुवार, 5 बजे- अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश-अबू धाबी  (ग्रुप बी)

एशिया कप  2018 सुपर 4 मैच

7- 21 सितंबर 2018- दिन शुक्रवार, 5 बजे- ग्रुप ए विनर बनाम ग्रुप बी रनर-अप, दुबई

8- 21 सितंबर 2018- दिन शुक्रवार, 5 बजे- ग्रुप बी विनर बनाम ग्रुप ए रनर-अप- अबू धाबी

9- 23 सितंबर 2018- दिन रविवार, 5 बजे- ग्रुप ए विनर बनाम ग्रुप ए रनर-अप- दुबई

10- 23 सितंबर 2018- दिन रविवार, 5 बजे- ग्रुप बी विनर बनाम ग्रुप बी रनर-अप- अबू धाबी

11- 25 सितंबर 2018- दिन मंगलवार, 5 बजे- ग्रुप ए विनर बनाम ग्रुप बी विनर- दुबई

12- 26 सितंबर 2018- दिन बुधवार, 5 बजे, ग्रुप ए रनर-अप बनाम, ग्रुप बी रनर-अप- अबू धाबी

फाइनल

13- 28 सितंबर 2018- दिन शुक्रवार, 5 बजे- दुबई

एशिया कप 2018: विराट कोहली के न खेलने पर, पाकिस्तान के सौ फीसदी जीतने के चांस- हसन अली

एशिया कप टीम सिलेक्शन पर भड़के हरभजन सिंह, पूछा- मयंक अग्रवाल कहां हैं

https://youtu.be/_FoO1BTKiKo

Tags

Advertisement