नई दिल्ली: साल 2016 में काफी उठा पटक रही. कई खबरें ऐसी रहीं जिन्होंने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया तो वहीं कई सुर्खियां ऐसी भी बनीं जिस पर पूरे देश को गर्व हुआ. लेकिन इस पूरे साल जिस एक चीज ने सबसे ज्यादा धूम मचाई वो है सोशल मीडिया.
अभी तक सेल्फी और स्टेटस अपडेट करने के साधन समझे जाने वाले सोशल मीडिया ने इस साल खुलकर अपनी ताकत और हैसियत दोनों का अंदाजा पूरी दुनिया को कराया. आइये देखते हैं कैसे ये साल सोशल मीडिया का साल बना.
मोबाइल से ली गई तबाही, जुल्म और ज्यादती की इन तस्वीरों ने हिंदुस्तान ही नहीं दुनिया तक को हिलाकर रख दिया. दरअसल 2016 में सोशल मीडिया ने वो कर दिखाया जिसका अंदाज़ा आपको तब होगा जब ये पूरा शो आप देख लेंगे. 2016 में पूरी दुनिया आपके मोबाइल में सिमट कर आ गई.
सोशल साइट्स जो अभी तक लोगों के स्टेट्स अपडेट और कैडी क्रश रिक्वेस्ट भेजने के लिए बदनाम थीं उन्होंने पहली बार अपनी ताकत दिखाई. इस साल कई खबरें सोशल साइट्स के सौजन्य से मीडिया की सुर्खियां बनीं.
सोशल मीडिया ने 2016 में न सिर्फ खबरों की दुनिया में दखल दिया बल्कि पूरी हनक से दिया. सोशल मीडिया में वायरल हुई वीडियोज़ ने सिर्फ हलचल ही नहीं मचाई बल्कि कई अपराधी भी पकड़े और समाज की कई कमियों को भी उजागर किया और उसे पूरे हिंदुस्तान की नजरों के सामने ला दिया.
(वीडियो में देखें पूरा शो)