नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) PG और MDS की परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है. अभ्यर्थी एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट @ natboard.edu.in पर पूरा शेड्यूल देख सकते हैं.
नई दिल्ली: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) PG और MDS एग्जाम की तारीख घोषित कर दी हैं. एमडीएस की परीक्षा 14 दिसंबर 2018 को आयोजित कराई जाएगी. वहीं पीजी 2019 परीक्षा 6 जनवरी 2019 में होगी. इसके अलावा एनबीई ने बोर्ड फॉरेन मेडिकल ग्रैजुएट एग्जाम FMGE 2019 और DNB पोस्ट डिप्लोमा CET (DNB-PDCET) 2019 की परीक्षा तिथियां भी घोषित कर दी हैं. अभ्यर्थी एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट @ natboard.edu.in पर संबंधित जानकारी ले सकते हैं.
FMGE 2019 और DNB पोस्ट डिप्लोमा CET (DNB-PDCET) 2019 की परीक्षा भी 14 दिसंबर को आयोजित होगी. NEET-PG 2019 और NEET-MDS 2019 की परीक्षा एक ही दिन यानि 14 दिसंबर 2018 को एक दिन एक सेशन में ही होगी. योग्यता मानदंड, शुल्क अनुसूची और अन्य प्रासंगिक विवरण संबंधित परीक्षाओं की सूचना एनबीई द्वारा अक्टूबर में एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट @ www.nbe.edu.in पर अक्टूबर में जारी की जाएगी.
सभी परीक्षाएं मल्टी च्वाइस क्वेश्चन MCQ आधारित होंगी. ये सभी एग्जाम कंप्यूटर आधारित होंगे. इन परीक्षाओं के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस और एग्जाम ऑनलाइन ही होंगे. NBE साल 1975 से परीक्षाएं आयोजित करा रहा है. योग्य अभ्यर्थी समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट @ natboard.edu.in पर नोटिफिकेशन देखते रहें. JEE के परीक्षा साल में दो बार आयोजित कराई जाती है. NEET 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 नवंबर से शुरू होगी. इसका एग्जाम 5 मई को होगा.
JEE Main 2019: आजमाएं ये टिप्स, जेईई मेन्स परीक्षा में मिलेंगे अच्छे मार्क्स