बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी हेयर मी, लव मी शो से डिजीटल क्षेत्र में डेब्यू कर रही हैं, उनका अपकमिंग शो अमेजन प्राइम पर दिखाया जाएगा. शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था वीडियो में शिल्पा हार्ट शेप गुब्बारों के साथ नजर आईं थी. जिसके बाद वह सारे गुब्बारों को आसमान में छोड़ देती है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा नए शो के साथ डिजिटल क्षेत्र में डेब्यू किया है. उनका नया शो अमेजन प्राइम पर दिखेया जाएगा. उनके नए शो का नाम हेयर मी लव मी होगा. शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था वीडियो में शिल्पा हार्ट शेप गुब्बारों के साथ नजर आईं थी. जिसके बाद वह सारे गुब्बारों को आसमान में छोड़ देती है.
साथ ही वह अपने नए शो का लोगों लॉन्च करती हैं. हार्ट शेप गुब्बारा पर कैमरा चिपकाया गया हैं उनका यह शो केवल अमेजन प्राइम पर दिखाया जाऐगा. यह शो एक तरह से डेटिंग इंटेंस शो होगा. शो में शिल्पा शेट्टी होस्ट करती नजर आएंगी, शिल्पा अपने नए शो को लेकर काफी उत्साहित हैं.
शिल्पा शेट्टी की बात करें तो शिल्पा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, शिल्पा शेट्टी पिछले काफी टाइम से सुपर डांसर शो को जज कर रही हैं, शो में उनका सुपर से भी ऊपर डायलॉग काफी फेमस हैं. शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक थी, वह 90 की दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस में से एक हैं. उनके और अक्षय कुमार के अफेयर भी काफी चर्चा में रहा है.
https://www.instagram.com/p/BniMnAGB3MC/?hl=en&taken-by=theshilpashetty
फरदीन खान की लेटेस्ट फोटो में पहचानना हुआ मुश्किल, परिवार के साथ एयरपोर्ट पर आए नजर
दिव्यांका त्रिपाठी का मराठी मुलगी अवतार देख फैंस ने कहा- छम्मक छल्लो छैल छबीली