Birthday Special: विद्या बालन के घरेलू विज्ञापन से लेकर सुपरहिट फिल्मों तक की ‘कहानी’

आज बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन का 38वां जन्मदिन है. इनका जन्म मुंबई के चेम्बूर में तमिल परिवार में 1 जनवरी 1978 को हुआ था. लेकिन ये मुंबई में ही बड़ी हुईं. इस मौके पर आपको बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें...

Advertisement
Birthday Special: विद्या बालन के घरेलू विज्ञापन से लेकर सुपरहिट फिल्मों तक की ‘कहानी’

Admin

  • January 1, 2017 5:22 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई:आज बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन का 38वां जन्मदिन है. इनका जन्म मुंबई के चेम्बूर में तमिल परिवार में 1 जनवरी 1978 को हुआ था. लेकिन ये मुंबई में ही बड़ी हुईं. इस मौके पर आपको बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें…
 
 
विद्या के पिता पी.आर. बालन ‘डिजिकेबल’ के कार्यकारी उपाध्यक्ष हैं और उनकी मां सरस्वती बालन एक गृहिणी हैं. उनके घर में मलयालम और तमिल, दोनों भाषाओं में बात की जाती है. खास बात यह कि विद्या अच्छी हिंदी भी बोल लेती हैं.
 
 
माधुरी दीक्षित और शबाना आजमी से प्रेरित होकर ही विद्या ने कम उम्र में बॉलीवुड में आने का मन बना लिया था. 16 साल की उम्र में उन्होंने एकता कपूर के टेलीविजन शो ‘हम पांच’ में काम किया था. लेकिन वो  फिल्मों में आना चाहतीं थीं.
 
 
उनके माता-पिता ने उनके इस फैसले का समर्थन किया, लेकिन इसके साथ पढ़ाई पूरी करने की शर्त भी रखी थी. विद्या ने सेंट जेवियर्स कॉलेज से ग्रेजुएशन और मुंबई विश्वविद्यालय से मास्टर की डिग्री प्राप्त की.
 
विद्या का फिल्मी सफर भी आसान नहीं था. विद्या की पहली फिल्म बांग्ला फिल्म ‘भालो थेको’ थी. इस फिल्म में निभाए आनंदी के किरदार के लिए उन्होंने बेस्ट  एक्ट्रेस का आनंदलोक पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया.  
 
 
बॉलीवुड में उन्होंने ‘परिणीता’ फिल्म से डेब्यू किया. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई और उन्होंने सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री का पुरस्कार जीता.
 
इसके बाद विद्या ने बॉलीवुड की लगे रहो ‘मुन्ना भाई’, ‘गुरु’ और ‘सलाम-ए-इश्क’ जैसी कई फिल्में भी की लेकिन ये फिल्में कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं. उसके बाद साल 2007 में आई प्रियदर्शनी की फिल्म ‘भूल-भुलैया’ ने उनके करियर को एक नया मोड़ दे दिया. 
 
उसके बाद फिल्म पा, इश्किया, द डर्टी पिक्चर,कहानी और कहानी 2 जैसी सुपरहिट फिल्में की. 
 
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘कहानी 2’ में विद्या ने दुर्गा रानी सिंह का किरदार निभाया था.  विद्या के मुताबिक यह रोल अभी तक पूरे फिल्मी सफर का सबसे चुनौतीपूर्ण किरदार रहा है. फिल्म को लोगों ने खासा पसंद किया और विद्या की एक्टिंग ने खूब तारीफे बटोरीं.

Tags

Advertisement