नई दिल्ली. अब देशभर के सभी सरकारी स्कूलों में आपके बच्चे पढ़ रहे हैं या नहीं अब इसकी निगरानी आधार कार्ड के जरिए की जाएगी. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान के तहत जल्द ही स्टूडेंट्स के एजुकेशन को आधार नंबर से जोड़ा जाएगा. खबर के अनुसार सरकार 5 से 18 साल तक के सभी स्टूडेंट्स के उपस्थिति, होमवर्क, परीक्षा परिणाम से लेकर स्कूल की सभी गतिविधियों को हर रोज आधार लिंक पर अपडेट किया जाएगा. जिससे की छाक्षों की पढ़ाई पर निगरानी रखी जा सकेगी.
मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अनुसार देशभर के सरकारी स्कूलों में कितने छात्र पढ़ते हैं और उनका रिजल्ट कैसा आ रहा है, इस बात की जानकारी राज्यों को भी जानकारी नहीं होती है. इसलिए शिक्षकों के क्लास लेने की भी निगरानी रखी जाएगी. इसके अलावा केंद्र सरकार स्कूलों की रियल टाइम मॉनिटरिंग के जरिए शिक्षक की गुणवत्ता की भी निगरानी करेगी. ताकि जो छात्र पढ़ाई में कमजोर छात्रों हो उसे विशेष कोचिंग दी जा सके.
खबर है के करीब सवा 23 करोड़ छात्रों को आधार से जोड़ा जा रहा है. खास बात यह है कि जिन बच्चों के पास आधार कार्ड नहीं, उन्हें यूनिक नंबर दिया जाएगा. इस स्कीम में बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों के भी आधार कार्ड जोड़े जाएंगे. इसमें टीचर्स का आधार, ईमेल और मोबाइल से डाटाबेस तैयार होगा, जिसे ई कॉन्टैक्ट पोर्टल से कनेक्ट किया जाएगा.