मुंबई: नोटबंदी के बाद मंदिरों को मिलने वाले ई-चंदे में जबरदस्त बढ़ोत्तरी हुई है. मुम्बई के सिद्धिविनायक मंदिर को मिलने वाले ई-चंदे में भी तीन गुना बढ़ोत्तरी हुई है.
सिद्धिविनायक मंदिर प्रशासन का कहना है कि पिछले साल दिसम्बर के महीने में जहां ई-चंदे के रूप में मंदिर को 8.32 लाख रुपए मिले थे. वहीं इस साल दिसम्बर के महीने में ये राशि बढ़कर 33.72 हो गई.
गौरतलब है कि 8 नवम्बर को पीएम मोदी की की तरफ से की गई नोटबंदी की घोषणा के बाद से देश भर में कैशलेस लेन-देन में बढ़ोत्तरी देखी गई.
मंदिर प्रशासन का कहना है कि मंदिर में रखे दान पात्रों में आने वाली डोनेशन में कमी आई है. पर ऑनलाइन पेमेंट के रास्ते मिलने वाले दान में वृद्धि हुई हैं.
मुम्बई के सिद्धिविनायक मंदिर को एक सप्ताह में औसतन पैंतालीस लाख रुपए का चंदा मिलता है. नोटबंदी के ऐलान के बाद अब तक सिद्धिविनायक मंदिर को 4.88 करोड़ रुपए चंदे के रूप में मिले हैं.