Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg boss 10: इस कंटेस्टंट की फिर से होगी घर में एंट्री !

Bigg boss 10: इस कंटेस्टंट की फिर से होगी घर में एंट्री !

देश के सबसे बड़े रियालिटी शो बिग बॉस का अब आखिरी दिन चल रहा है. दिन बढ़ने के साथ शो रोमांचक होता जा रहा है. आपने बिग बॉस आम आदमी इंडिया वाली कंटेस्टंट लोकश कुमारी के बारे में तो सुना होगा. जो घर में सिर्फ कुछ ही दिनों की मेहमान थी. अब खबरें आ रही हैं कि लोकेश फिर से घर में नजर आने वाली है.

Advertisement
  • December 31, 2016 9:03 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: देश के सबसे बड़े रियालिटी शो बिग बॉस का अब आखिरी दिन चल रहा है. दिन बढ़ने के साथ शो रोमांचक होता जा रहा है. आपने बिग बॉस आम आदमी इंडिया वाली कंटेस्टंट लोकश कुमारी के बारे में तो सुना होगा. जो घर में सिर्फ कुछ ही दिनों की मेहमान थी. अब खबरें आ रही हैं कि लोकेश फिर से घर में नजर आने वाली है. 
 
 
 
जी हां मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस के आने वाले एपिसोड में लोकेश शो में नजर आने वाली हैं. आने वाले ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में वो लोकेश, सलमान के शाथ स्टेज शेयर करेंगी.
 
 
 
इतना ही नहीं इस एपिसोड में पुराने बिग बॉस के कंटेस्टंट रवि किशन और बिंदु दारा सिंह भी इस एपिसोड में नजर आएंगे.
 
 
 
बता दें कि आम कंटेस्टंट लोकेश कुमारी दिल्ली की रहने वाली है. चुलबुली लोकेश ने बहुत कम दिनों में सबकी फेवरेट बन गईं. अपनी मासूमियत से लोकेश ने  बिग बॉस के घर के अंदर बाहर दोनों जगह लोगों का दिल जीत लिया था. लेकिन लोकश बहुत थोड़े ही दिनों तक ही शो में थी. बिग बॉस में हुए डबल एलिमिनेशन में लोकेश को घर से बाहर होना पड़ा था.
 

Tags

Advertisement