Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • पिंक ड्रेस में जाह्नवी कपूर ने ढाया कहर, दिख रहीं बेहद हॉट

पिंक ड्रेस में जाह्नवी कपूर ने ढाया कहर, दिख रहीं बेहद हॉट

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के फैंस की कमी नहीं है उन की खूबसूरती के लोग दीवाने है हाल ही में जाह्नवी के फैंसक्लब ने फोटो शेयर की जिसमें वो बेहद क्यूट लग रही हैं.

Advertisement
  • September 9, 2018 1:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर अपनी डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ की सफलता के बाद उन के फैंस फॉलोइंग बड़ गई है उन के फैंस एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं जाह्नवी की फिल्म धड़क ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉडर्स कायम किया है. सब लोग उन की तारीफ कर रहें है हाल ही में जानवी के फैंसक्लब ने फोटो शेयर की है जिस में उन्होंने ऑफ सोल्डर पिंक ड्रेस पहनी हुई है उस ड्रेस में वो बेहद हॉट लग रही हैं उन का अंदाज कातिलाना है जाह्नवी फोटो में हॉट पॉज दे रही हैं. फोटो देखने लायक है.

जाह्नवी कपूर ने फिल्म ‘तख्त’ भी साइन की हैं. फिल्म ‘तख्त’ में बड़े कलाकार दिखाई देगें करीना कपूर, आलिया भट्ट और रणवार सिंह में शामिल हैं. खबरों के हिसाब से जाह्नवी ने तीसरी फिल्म में करण जौहर के साथ नजर आने वाली हैं. जाह्नवी के फैंस उन के दीवाने हैं. वो अपनी हॉट और सेक्सी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. उन का अंदाज सब से अलग है कहीं भी जाती है तो सब की निगांहे उन पर ठिक जाती हैं.

Janhvi Kapoor Looks Princessy in Off-Shoulder Pink Hot Dress, Janhvi Kapoor Instagram Pics

फोटो सोर्स. फिल्मफेयर

फोटो सोर्स. फिल्मफेयर

Video: नागिन-3 एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी और प्रिंस नरुला का रोमांटिक डांस वीडियो वायरल

वोग मैगजीन के सेक्सी फोटोशूट के बाद सुहाना खान टूट पड़ी फास्ट फूड पर

https://www.youtube.com/watch?v=EOCPecfFOx8

Tags

Advertisement