रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा सेट से रणवीर सिंह ने नई फोटो शेयर की है. इस फोटो में रणवीर सिंह सिंबा के सेट पर करण जौहर को किस करते नजर आ रहे हैं, तो वहीं रोहित शेट्टी और सारा अली खान भी अपने अंदाज में करण जौहर पर प्यार छलकाते दिख रहे हैं. बता दें कि रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बन रही रणवीर सिंह और सारा अली खान स्टारर सिंबा 28 दिसंबर 2018 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सिंबा की शूटिंग में व्यस्त हैं. रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा के सेट से रणवीर सिंह ने एक फोटो में शेयर की है. इस यह सिंबा के सेट से करण जौहर संग रणवीर सिंह, रोहित शेट्टी और सारा अली खान के फनी मूवमेंट की फोटो हैं. दरअसल, करण जौहर सिंबा में स्पेशल अपीरियंस करते भी नजर आएंगे. यह फोटो उनके स्पेशल अपीरियंस के दौरान की ही है, जिसमें रणवीर सिंह करण जौहर को किस करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म सिंबा 28 दिसबंर 2018 को रिलीज होगी.
रणवीर सिंह ने सिंबा के सेट से जो लेटेस्ट फोटो शेयर की है उसमें रणवीर सिंह करण जौहर को पकड़कर किस करते हुए नजर आ रहे हैं और रोहित शेट्टी और सारा अली खान भी करण जौहर को घेरते हुए उन्हें जोर से पकड़े नजर आ रहे हैं. वहीं करण जौहर तीनों से घिरे हंसते हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए रणवीर सिंह ने लिखा है- हमारे यहां प्यार ही प्यार मिलेगा. रणवीर सिंह ने आगे लिखा है- Special appearance on the sets of #Simmba @karanjohar….
बता दें हाल ही में रणवीर सिंह ने सिंबा के सेट से एक और फोटो शेयर की थी, जिसमें अनिल कपूर रणवीर सिंह को किस करते नजर आ रहे थे. सिंबा के सेट पर अनिल कपूर और रणवीर सिंह की यह फोटो फनी मूवमेंट की थी.
https://www.instagram.com/p/BneBCivhpFi/?hl=en&taken-by=ranveersingh
सिंबा की शूटिंग के बीच रणवीर सिंह ने शेयर की हॉट और डेशिंग फोटो, फैन्स बोले- ये कातिल आंखें
https://youtu.be/GyuzsfBPw7E
https://youtu.be/AM70pkou1YU