इंडिया न्यूज के शो 'यूपी की उडा़न' में फिल्म निर्माता मुजफ्फर अली ने लोक गायिका मालिनी अवस्थी से बातचीत की
नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के शो ‘यूपी की उडा़न’ में फिल्म निर्माता मुजफ्फर अली ने लोक गायिका मालिनी अवस्थी से बातचीत की. मालिनी ने कहा कि बनारस अपने आप में एक तहजीब है. मालिनी ने कहा कि बनारस बहुत पुराना शहर है. मालिनी ने कहा कि आदमी ने जब शास्त्र भी नहीं पढ़े होंगे तब से वह गाना और खुश होना सीखता है.