Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरू: आपके हाथों की ये रेखा बताएगी 2017 में आपकी शादी का योग

फैमिली गुरू: आपके हाथों की ये रेखा बताएगी 2017 में आपकी शादी का योग

हाथों में शादी की रेखा कबी नहीं बदलती। दरअसल यह रेखा सबसे छोटी उंगली के नीचे और होती है. ज्योतिषियों की मानें तो इसे विवाह से जोड़कर देखा जाता है. इस जगह पर एक से ज्यादा भी रेखा हो सकती हैं.

Advertisement
  • December 30, 2016 11:42 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: हाथों में शादी की रेखा कबी नहीं बदलती. दरअसल यह रेखा सबसे छोटी उंगली के नीचे और होती है. ज्योतिषियों की मानें तो इसे विवाह से जोड़कर देखा जाता है. इस जगह पर एक से ज्यादा भी रेखा हो सकती हैं.

फैमिली गुरु: नए साल में खुशियां पाने के लिए अपनाएं ये उपाय

किसी के हाथ में या तो एक रेखा होगी, या एक भी रेखा नहीं होगी या फिर एक से ज्यादा भी रेखाएं हो सकती हैं. ऐसा कहा जाता है कि कई लोगों के हाथों में शादी की रेखा काफी देर से भी बनती है. यहां हम आपको बता रहे हैं हाथ में विवाह की रेखा से जुड़ी बातें सिर्फ फैमिली गुरु जय मदान.

फैमिली गुरु: नए साल में बरकत के लिए अपनाएं ये उपाय

Tags

Advertisement