कोलकाता : रोज वैली घोटाला मामले में सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद तपस पाल को गिरफ्तार कर लिया है.
कोलकाता : रोज वैली घोटाला मामले में सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद तपस पाल को गिरफ्तार कर लिया है.
आज सुबह केंद्रीय जांच एजेंसी ने उनको पूछताछ के लिए बुलाया था. चार घंटे की पूछताछ के बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया.
बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी उनके जवाबों से संतुष्ट नहीं थी. टीएमसी सांसद का गिरफ्तार होना बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए बड़ा झटका है.
नोटबंदी के मुद्दे पर वह अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उल्टे पीएम मोदी पर ही बड़े घोटाले का आरोप लगाती रही हैं. आपको बता दें कि तपस पाल के अलावा टीएमसी के और सांसद सुदीप बंदोपाध्याय भी इस मामले में सीबीआई के रडार पर हैं.
उनको भी पूछताछ के लिए सीबीआई ने समन भेजा है. उन्होंने जनवरी के पहले हफ्ते में पेश होने को कहा है. इससे पहले तीन बार उनको समन भेजा चुका है. इस बार अगर वह सीबीआई के सामने पेश नही होते हैं तो उनके खिलाफ वारंट जारी किया जा सकता है.
क्या है घोटाला
रोज वैली एक कंपनी है जो कई राज्यों में चिटफंड का धंधा करती है. इसके खिलाफ निवेशकों के कई हजार करोड़ रुपए ठगने का आरोप है.
सीबीआई ने इस मामले में एक आरोपपत्र भी दाखिल किया है. जिसमें कंपनी के चेयरमैन गौतम कुंडू, प्रबंध निदेशक शिवमय दत्ता, निदेशक रामलाल गोस्वामी, प्रबंध निदेशक शिवमय दत्ता, निदेशक रामलाल गोस्वामी और अशोक कुमार साहा को प्रमुख आरोपी बताया है.