रायपुर: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में चरौदा नगर निगम के महापौर चुनाव में बीजेपी ने बाजी मार ली है. वहीं कांग्रेस को इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा.
यहां से बीजेपी उम्मीदवार चंद्रकांता मांडले को कुल 27184 वोट मिले हैं और उन्होंने 4000 वोटों से जीत हासिल की है. जबकि कांग्रेस की तरफ से उनके सामने खड़ी हुईं ज्योति बंजारे को 22262 वोट ही मिल पाए.
उधर सारंगढ़ नगर पालिका के चुनाव में भी बीजेपी ने बाजी मार ली है. यहां से बीजेपी उम्मीदवार अमित अग्रवाल ने अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया है. उन्होंने कांग्रेस के सूरज तिवारी को 1000 वोटों से हराया.
बता दें कि छत्तीसगढ़ चरौदा में पहली बार चुनाव हुए हैं जिसमें महापौर के पद पर भाजपा प्रत्याशी चंद्रकांता माण्डले कांग्रेस की ज्योति बंजारे को हराया है. इससे पहले चरौदा नगर पालिका था और वहां 16 साल से लगातार भाजपा ही जीत रही थी.
ये चुनाव साल 2016 के आखिरी चुनाव थे. जिनकी वोटिंग 27 दिसंबर को हुई थी. इन चुनावों में मिली जीत के बाद से भाजपा कार्यकर्ता काफी उत्साहित है, नए साल पर मिले इस गिफ्ट के बाद से पार्टी में खुशी और जश्न का माहौल है.