HTC का बड़ा धमाका, इस स्मार्टफोन की कीमत में कर दी 10 हजार रुपए की कटौती

रांची: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HTC ने अपने फ्लैगशिप मोबाइल एचटीसी 10 में 10 हजार रुपए की कटौती कर दी है. पहले इस मोबाइल की कीमत 52,990 रुपए थी लेकिन अब इसकी कीमत 42,990 है.

Advertisement
HTC  का बड़ा धमाका, इस स्मार्टफोन की कीमत में कर दी 10 हजार रुपए की कटौती

Admin

  • December 30, 2016 10:21 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
रांची:  स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HTC ने अपने फ्लैगशिप मोबाइल एचटीसी- 10 में दस हजार रुपए की कटौती कर दी है. पहले इस मोबाइल की कीमत 52,990 रुपए थी लेकिन अब इसकी कीमत 42,990 है.
 
क्या हैं इस मोबाइल की खास बातें
 
1- 5.2 इंच का QHD सुपर एलसीडी स्क्रीन जिसका रिजोल्यूशन 2560×1440 पिक्सल का है. जिसमें गोरिला ग्लास लगाया गया है.
 
2- इसमें एंड्राएड 6.0 मार्शमॉलो अपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है.
 
3- 12 मेगापिक्सल का बैक कैमरा है जबकि सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
 
4- यह मोबाइल 4 जी है और एचटीसी बूम साउंड के साथ डॉलबी ऑडियो लगाया गया है. जिसके सपोर्ट के लिए 3,000 mAh की बैटरी है.
 
5- टाइप सी यूएसबी सपोर्ट और फिंगरप्रिंट स्कैनर है.
 
6- एचटीसी-10 दो वैरियंट में आता है. जिसमें एक 32 जीबी और दूसरा 63 जीबी का रैम से लैस है. यह ग्लैसियर सिल्वर और कॉर्बन ग्रे कलर में आता है.
 
7-  इसमें 32 जीबी वाले नाम एचटीसी डिजायर 10 है. जिसकी कीमत 26,490 रुपए है. इसकी कीमतों में कोई कटौती नहीं की गई है.
 
गौरतलब है कि नए साल के मौके पर कई मोबाइल कंपनियां अपने स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती कर रही हैं. सैमसंग ने भी अपने गैलेक्सी जे-5 फोन की कीमतों में छूट दे रही है. इस फोन को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है.
 

 

Tags

Advertisement