Advertisement

भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी के मराठी लुक पर फिदा हो जाएंगे आप, फैंस ने बांधे तारीफों के पुल

काजल राघवानी भोजपुरी फिल्मों की ना सिर्फ एक अच्छी अभिनेत्री हैं बल्कि उनके सेक्सी डांस के उनके फैंस मुरीद हैं. फिलहाल तो काजल की एक फोटो सशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें वो मराठी लुक में नजर आ रही है. इस फोटो पर उनके फैंस तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं.

Advertisement
भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी के मराठी लुक पर फिदा हो जाएंगे आप, फैंस ने बांधे तारीफों के पुल
  • September 8, 2018 3:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने अभिनय और डांस से फैंस के दिलों में जगह बनाने वाली काजल राघवानी की इंडस्ट्री में एक अलग नाम और पहचान है. सोशल मीडिया पर भी काजल काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन यहां पर उनकी एक से बढ़कर एक तस्वीरें और वीडियो देखने को मिलते हैं. काजल ने कई बेहतरीन भोजपुरी फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है फिलहाल तो सोशल मीिडया पर उनकी एक तस्वीर जलवे बिखेर रही है. इस लेटेस्ट फोटो में काजल का मराठी लुक देखने को मिल रहा है जिसे उन्होंने घुंघट की आड़ में छुपा रखा है.  

काजल इस मराठी लुक में बेहद खूबसूरत लग रही है. पीली साड़ी और बालों में गजरा लगाए उनकी खूबसूरत और निखर सी गई है. हालांकि काजल ने इस फोटो के साथ इस बात का जिक्र नहीं किया है कि उनका ये लुक उनकी किस फिल्म में देखने को मिलेगा. लेकिन जो फिल्म में भी हो काजल का ये लुक वाकई में शानदार है और वो अपने फैंस का भी दिल अपनी इस तस्वीर के जरिए जीत ली हैं. काजल के फैंस उनके इस लेटेस्ट लुक की तारीफ करते बोल रहे हैं कि काजल जी मराठी लुक में आप बेहद खूबसूरत लग रही हैं. काजल के एक और फैन ने लिखा मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं और आपका हर अंदाज मुझे भाता है. 

बता दें काजल ने कई भोजपुरी फिल्मों के साथ कई गानों में भी अपने जलवे बिखेरे हैं. हाल ही में उनका गाना जबले जागल बानी रिलीज हुआ जिसे 10 लाख से भी ज्यादा बार देखा गया. इस गाने को खेसारी लाल  यादव और काजल पर फिल्माया गया है. 

https://www.instagram.com/p/BnZsazPhwxX/?taken-by=kajalraghwani

Viral Video: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में वायरल डांस करने वाली निकली मुंबई की मॉडल नंदिनी कुरील

भोजपुरी सेंसेशन चांदनी सिंह बिजनेसमैन में करेंगी यश मिश्रा संग रोमांस

https://www.youtube.com/watch?v=enDFt0w6X-Q

 

Tags

Advertisement