Happy BirthDay Asha Bhosle: सुरों की मलिका आशा ताई का बर्थडे, यहां जानें उनके जीवन से जुड़े राज

आशा ताई के नाम से मशहूर आशा भोंसले का आज 85वां जन्मदिन है. उनका नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा जाता है. आशा ताई गायकी के लोग दीवाने हैं. उनको संगीत की रानी कहा जाता है. उनके गाए हुए कई गाने आज भी लोगों की जुबान पर चढ़े रहते हैं.

Advertisement
Happy BirthDay Asha Bhosle: सुरों की मलिका आशा ताई का बर्थडे, यहां जानें उनके जीवन से जुड़े राज

Aanchal Pandey

  • September 8, 2018 1:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आज यानी 8 सितंबर को संगीत की दुनिया की रानी आशा भोसले का जन्मदिन है. वो अपना 85वां जन्मदिन मना रही हैं. बॉलिवुड में ताई के नाम से मशहूर आशा जी ने अपने करियर में 16 हजार से भी ज्यादा गाने गाए हैं. उन्होंने हिंदी के अलावा भी कई अलग-अलग भाषाओं में गाने गाए हैं. आशा ताई ने पंजाबी, बंगाली, गुजराती, मराठी और भोजपुरी भाषा में अपने संगीत से छाप छोड़ी है . उनकी आवाज सुनकर सब मदहोश हो जाते हैं. आशा ताई ने अपनी बहुत छोटी उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था. उनका पूरा परिवार ही संगीतकार है . उनके पिता और बड़ी बहन लता मंगेशकर म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने माने नाम हैं. आशा ताई को संगीत के क्षेत्र में कई अवॉर्ड्स से भी सम्मानित किया गया है.

आशा जी की आवाज जितनी मीठी है, उनकी निजी जिन्दगी उतनी ही बेरंग है. आशा जी ने 16 साल की उम्र में ही अपने पर्सनल सेक्रेटरी गणपतराव के साथ भाग कर शादी कर ली थी. उस समय गणपतराव की उम्र 33 साल थी. गणपतराव के परिवार वाले इस शादी के खिलाफ थे. इससे परेशान होकर गणपतराव ने अपने घर से आशा भोसले को निकाल दिया. जब गणपत राव ने ऐसा किया उस समय आशा ताई प्रेंगनेंट थीं. इसके बाद आशा जी ने पंचम दा के साथ सात फेरे लिए और उनके साथ ही वो गाने गाती थीं. उनका ये प्यार भरा सफर ज्यादा नहीं चल पाया क्योंकि 54 साल की उम्र में पंचम दा का देहांत हो गया था.

आशा भोसले ने अपना पहला गाना फिल्म ‘माझा बल’ में गाया था. आशा ने अपने करियर में कई बेहतरीन गाने गाए हैं जिनको लोग आज भी पसंद करते हैं. उनके गाने आज भी लोगों की जुबां पर रहते हैं. उनके ‘इन आंखों की मस्ती के’ और ‘दिल चीज क्या है’ जैसे कई गानों ने लोगों का दिल जीता. आशा ने कई तरह के गाने गाए हैं पॉप, रोमांटिक और सैड सॉन्ग गाए हैं. आशा ने कई एलबम्स में भी काम किया है. साथ ही कई फिल्मों में भी काम किया है. आशा ताई बहुत अच्छा खाना भी बनाती हैं. वो बोलती हैं कि अगर में संगीतकार नहीं होती तो मैं कुक होती.

https://www.instagram.com/p/Bm-i_iVgiUC/?hl=en&taken-by=asha.bhosle

https://www.instagram.com/p/Bj14eqOjNXm/?hl=en&taken-by=asha.bhosle

https://www.instagram.com/p/BjJ-w0bDUHM/?hl=en&taken-by=asha.bhosle

दिल्ली के ‘मैडम तुसाद म्यूजियम’ में आशा भोसले ने अपनी ही मोम की प्रतिमा का किया अनावरण

शिल्पा शेट्टी की फोटो खींचना पड़ा भारी, फोटोग्राफरों को बाउंसरों ने जमकर पीटा

Tags

Advertisement