भारत की भावना जैन ने मिस टीन अर्थ फायर प्रतियोगिता का खिताब जीतकर भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है. भावना बिहार से हैं. उनकी इस उपलब्धि पर पूरे देश को नाज है. भावना जैन कैंसर पीड़ित और उनकी देख-रेख करने वाले लोगों से खास लगाव रखती हैं. भावना को मिस टीन अर्थ फायर के अलावा मिस टीन अर्थ चैरिटी का अवार्ड भी दिया गया.
नई दिल्ली. दक्षिण अमेरिका के इक्वेडोर के मिलागोस में आयोजित ‘मिस टीन अर्थ’ प्रतियोगिता में देश की भावना जैन ने मिस टीन अर्थ फायर 2018 का खिताब जीतकर बेटियों का ही नहीं बल्कि भारत का मान दुनिया भर में बढ़ाया है. इस उपलब्धि के बाद भावना जैन ग्लोबल वार्मिंग, सोलर एनर्जी, इलेक्ट्रानिक संसाधनों का बेहतर उपयोग और वातावरण में गर्मी फैलाने वाले गैजेट्स के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए टीनएज एंबेसडर बनेंगी.
इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट में मिस टीन अर्थ का खिताब अरूबा ने जीता जबकि भारत, ब्राजील और प्यूर्तो रीको को मिस टीन अर्थ फायर, एयर और वॉटर का खिताब मिला. कैंसर के मरीजों और उनकी सेवा करने वाले समुदाय के प्रति संवेदनशील और चिंता जताने के लिए भावना जैन को मिस टीन अर्थ चैरिटी के पुरस्कार से भी नवाजा गया.
Miss Teen Earth India 🇮🇳 pic.twitter.com/JfH8OwKXFn
— Bhavna Jain (@_bhavnajain) August 28, 2018
भावना की इस उपलब्धि से खुश माता मनीषा जैन और पिता मनोज जैन ने कहा कि उनकी बेटी शुरू से ही खेलकूद और शिक्षा में शानदार मिसाल रही है. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है. वहीं टीम इंडिया ऑर्गनाइजेशन की नेशनल डायरेक्टर जसमीत कौर ने भावना की उपलब्धि पर कहा, मैं खुशी से फूली नहीं समा रही हूं कि भावना ने मिस टीन अर्थ फायर का खिताब जीत लिया है, देश के लिए ये गौरव की बात है, अब भावना अर्थ एलिमेंटल क्वीन बनेंगी और पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण में अपना अहम योगदान देंगी.
मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी के सेट पर एक्शन सीन के दौरान खून में लथपथ नजर आईं कंगना रनौत
Video: दिशा पटानी डांस के मामले में ब्वॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ को दे रहीं कड़ी टक्कर