Advertisement

दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम, लाल किले के पास दो आतंकवादी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लाल किले के पास जामा मस्जिद बस स्टॉप से गिरफ्तार किया है. उनके पास भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं. इन लोगों को हथियार उत्तर प्रदेश से मिले थे और वे जम्मू-कश्मीर में आतंक फैलाने की फिराक में थे.

Advertisement
दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम, लाल किले के पास दो आतंकवादी गिरफ्तार
  • September 7, 2018 4:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली में एक बड़ी आतंकी साजिश का भंडाफोड़ हुआ है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरुवार रात लाल किले के पास जामा मस्जिद बस स्टॉप से दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 2 पिस्तौल, 10 कारतूस और 4 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. स्पेशल सेल के डीसीपी ने बाया कि उन्हें यूपी से हथियार मिले थे और वे कश्मीर जा रहे थे. हथियारों का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के लिए किया जाता था.आतंकवादियों की पहचान परवेज और जमशेद के तौर पर हुई है और दोनों आईएसजेके के आतंकवादी हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उन्हें 5 दिन की रिमांड में ले लिया है.

माना जा रहा है कि ये आतंकवादी दिल्ली और घाटी में बड़ी साजिश रचने की योजना बना रहे थे. कश्मीर में आतंकवादी और सुरक्षाबलों के बीच अकसर मुठभेड़ होती रहती है. बुधवार को जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में  आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों के गश्ती दल पर हमला किया था, जिसमें एक मजदूर को गोली लगी थी. बीते दिनों आतंकवादियों ने पुलिसकर्मियों के 11 रिश्तेदारों को अगवा कर लिया था, जिसके बाद आतंकवादियों के रिश्तेदारों को रिहा किए जाने के बाद पुलिसकर्मियों के रिश्तेदारों को छोड़ा गया था.

गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि सरकार जल्द ही एक ड्रोन नीति बनाकर उसे लागू करेगी और जम्मू एवं कश्मीर, गुजरात और असम में आतंकवादी गतिविधियों की निगरानी के लिए तकनीकी उन्नयन किया जाएगा. 

सिंह ने कहा था, “हमारे सुरक्षा बल दुनिया की सबसे लंबी सीमाओं में से एक की रक्षा कर रहे हैं, जो 7,500 किमी से अधिक है. इसमें से 900 किलोमीटर की लंबाई वाली सीमा पर भौतिक बाधा लगाना संभव नहीं है. ऐसी लंबी खुली सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए, हमें लेजर, रडार और अन्य नवीनतम तकनीकों का उपयोग करने की जरूरत है.”

खूंखार आतंकवादी जलालुद्दीन हक्कानी की मौत, कई बेगुनाहों की मौत का जिम्मेदार था हक्कानी नेटवर्क का सरगना

What is Urban Naxal: क्या होता है अर्बन नक्सल, वामपंथी और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को क्यों कहा जा रहा शहरी नक्सली

Tags

Advertisement