बिलासपुर. बिलासपुर के जलसो गांव ठेके में जुआ खिलाने वाले युवक को नकली महिला डिप्टी एसपी बनकर धमकाने का मामला सामने आया है. दरअसल, यहां जुआ खिलाने वाले युवक को महिला डीएसपी बनकर तीन युवकों ने कार्रवाई करने की धौंस दिखाई और 20 हजार रुपए की मांग की.
रिपोर्ट्स के अनुसार मंगलवार शाम करीब 4 बजे उसके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आया. फोन करने वाले ने अपने आप को क्राइम ब्रांच की महिला डीएसपी होने की धौंस दिखाई और कहा कि उसके जुआ फड़ की उन्हें जानकारी मिल गई है और उनके पास वीडियो रिकार्डिंग व फोटो भी है.
इसके बाद युवक ने घबराकर घटना की जानकारी अपने परिचित के युवक को दी. जिसके बाद उन्होंने विशेष टीम टीम के एएसआई हेमंत आदित्य से संपर्क किया. सूचना मिलते ही पुलिस की विशेष टीम सक्रिय हो गई और ठगी करने वाले गिरोह को पकड़ लिया. पुलिस ने इस मामले में रतनपुर के तीन युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.