जियो ने अपने नए फोन Jio Phone 2 के लिए तीन बार फ्लैश सेल आयोजित करने के बाद एक बार फिर 12 सितंबर को इसे आयोजित करने की घोषणा की है. मात्र 2,999 रुपये के इस फोन को खरीदने के लिए आपको क्या करना है आइये हम आपको बताते हैं.
नई दिल्ली. रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने फोन के नए अपग्रेडेड वेरिएंयट JioPhone 2 को लॉन्च किया था. जिसके बाद इसकी ऑनलाइन तीन फ्लैश सेल आयोजित हो चुकी हैं. लेकिन अब खबर है कि जियो फोन 2 की चौथी फ्लैश सेल 12 सितंबर को आयोजित का जाएगी. सिर्उ 2,999 रुपये की कीमत पर बिक रहे इस फोन को बुक करने के लिए आपको जियो की वेबसाइट jio.com पर जाना है.
कैसे बुक करें जियो फोन 2-
-जियो की वेबसाइट www.jio.com पर जाकर JioPhone 2 पर क्लिक करना है.
-इसके बाद होम डिलीवरी के लिए आपसे आपके क्षेत्र का पिन कोड पूछा जाएगा जिसे डाल कर आपको चेकआउट करना है.
-अगले स्टेप में आपको अपना नाम, पता, फोन नंबर और ईमेल आईडी डालना होगा.
-इसके बाद पेमेंट का विंडो आपके सामने होगा जहां 2,999 रुपये का ऑनलाइन पेमेंट कर आपको आगे बढ़ जाना है.
-पेमेंट होते ही आपके पास बुकिंग कंफर्म का मेल आ जाएगा.
QWERTY कीबोर्ड वाले इस फोन में कोई ओएस है. जियो ने अपने पिछले फोन की तुलना में इसकी कीमत दोगुनी रखी है. 4 जी जियो फोन की तरह इसमें रिफंड जैसा कोई विकल्प नहीं हैं. 2000 एमएएच बैटरी वाले इस फोन में वायस असिस्टेंट के लिए डेडिकेटेड बटन दिया गया है. इतना ही नहीं बल्कि इस काफी कीमत वाले फोन में आप व्हाट्सएप और यूट्यूब का लुत्फ भी उठा सकते हैं
Jio Phone 2 की फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे Jio.com पर, जानिए कीमत, फीचर्स से जुड़ी सारी जानकारी
Vodafone ने लॉन्च किया नया प्लान, 597 रुपये में 168 दिनों तक अनलिमिटेड कॉल और 10 जीबी डेटा फ्री