Advertisement

Meaning of Shahid Son Name Zain: जानिए शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के बेटे जैन कपूर नाम का क्या अर्थ है

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने बेटी मीशा कपूर के बाद बेटे को जन्म दिया है. बेटे के जन्म के बाद शाहिद के परिवार में खुशियों का माहौल है. जैन के दादा-दादी पंकज कपूर और नीलीमा अजीम बेहद खुश हैं. शाहिद और मीरा ने अपने बेटे का नाम जैन कपूर रखा है. बता दें कि जैन एक अरबी शब्द है और एक मुस्लिम नाम है जिसका मतलब होता है 'साहब'. इसके साथ ही इस नाम के दूसरे अर्थ हैं सुंदर, सौंदर्य, प्यारा और मित्र.

Advertisement
Meaning of Shahid Son Name Zain: जानिए शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के बेटे जैन कपूर नाम का क्या अर्थ है
  • September 7, 2018 4:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने बेटे को जन्म दिया है. जिसके बाद शाहिद के परिवार में खुशियों का माहौल बना हुआ है. शाहिद और मीरा ने अपने नवजात बेटे का नाम जैन कपूर रखा है. गौरतलब है कि जैन एक मुस्लिम नाम है और यह अरबी शब्द से बना है. जैन नाम का मतलब होता है ‘साहब’ इसके साथ ही इसका दूसरा अर्थ है सुंदर. बता दें कि पिछले 2 दिनों से शाहिद और मीरा के बेटे के नाम को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं.

दरअसल शाहिद और मीरा की 2 साल की बेटी का नाम मीशा है. शाहिद और मीरा ने अपनी बेटी का नाम खुद के और मीरा के नाम को मिलाकर रखा था. ऐसे में अटकलें लगाई जा रही थीं कि शाहिद और मीरा अपने बेटे का नाम क्या रखेंगे. जिसके बाद अब शाहिद कपूर के बेटे का नाम जैन रखा गया है. बता दें कि पंकज कपूर और निलीमा अजीम के बेटे शाहिद का भी मुस्लिम नाम है.

गौरतलब है कि मुंबई के हिंदूजा अस्पताल में मीरा की डिलीवरी हुई है. बुधवार को मीरा को वहां भर्ती कराया गया था. उस दौरान शाहिद अपनी बेटी मीशा के साथ घर पर ही थें. शाहिद और मीरा के बेटे होने पर पूरे बॉलीवुड जगत से बधाइयों का तांता लगा हुआ है. उनके परिवार में खुशियों का माहौल है. वहीं शाहिद के बेटी मीशा भी अपने छोटे भाई को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आईं हैं. बीते अप्रैल में शाहिद कपूर ने मीशा का एक फोटो शेयर कर मीरा के दूसरी बार प्रेग्नेंट होने की खबर दी थी.

शाहिद कपूर ने बेटे के नाम का खुलासा करते हुए कहा- ज़ैन कपूर के आने से परिवार हुआ पूरा

Shahid Named Son Zain Kapoor: शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने बेटे और मीशा के भाई का नाम जैन कपूर रखा, नाम का मतलब जानिए

Tags

Advertisement