सगाई के बाद एक दिन वह घर आया, बनाए संबंध और 9 लाख रुपए भी ठग लिए
सगाई के बाद एक दिन वह घर आया, बनाए संबंध और 9 लाख रुपए भी ठग लिए
भोपाल. मैट्रोमोनियल साइट में बेटी के लिए रिश्ता तलाश रहे भोपाल के एक परिवार को भारी पड़ गया है. एक शख्स ने उन लोगों से शादी के नाम पर 9 लाख रुपए भी ऐंठ लिए और लड़की के साथ संबंध भी बना लिया.
December 29, 2016 8:43 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
भोपाल. मैट्रोमोनियल साइट में बेटी के लिए रिश्ता तलाश रहे भोपाल के एक परिवार को भारी पड़ गया है. एक शख्स ने उन लोगों से शादी के नाम पर 9 लाख रुपए भी ऐंठ लिए और लड़की के साथ संबंध भी बना लिया.
मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित परिवार ने एक मैट्रोमोनियल साइट पर मोहम्मद हुसैन खान नाम के शख्स ने प्रोफाइल बना रखा था.
उसने इसी साइट के जरिए लड़की के सामने शादी का प्रस्ताव रखा. दोनों ने एक-दूसरे के मोबाइल नंबर भी ले लिए और बातचीत शुरू हो गई.
बात आगे बढ़ी तो आरोपी की मां और बहन सगाई करने जून में भोपाल आ गए. कुछ दिन बाद मोहम्मद हुसैन खान भी भोपाल आ गया और लड़की के घर में ही रुक गया.
इस दौरान मौका देखकर उसने लड़की से शारीरिक संबंध भी बना लिए और उससे कार खरीदने और तमाम तरह की बातें बताकर 9 लाख रुपए भी ऐंठ लिए.
धीर-धीरे उसकी असलियत पता चलने लगी तो पीड़िता ने उसके खिलाफ मामला दर्ज करा दिया. उसने पुलिस को बताया कि 9 लाख रुपए ठगने के बाद आरोपी धीरे-धीरे दूरी बनाने लगा था. एक दिन उसने शादी से साफ इनकार कर दिया.
इस बीच उसने साढ़े चार लाख रुपए भी वापस कर दिए लेकिन अब बाकी पांच लाख को वापस करने में ना-नुकुर कर रहा है. फिलहाल मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
लेकिन इस तरह का मामला सामने आने के बाद इतना तो तय हो गया है कि मैट्रोमोनियल साइट के जरिए रिश्ता बनाने से पहले ठीक तरह से जांच पड़ताल बेहद जरूरी है.
क्योंकि इन साइटों में लिखी जाने वाली प्रोफाइल काफी बढ़ा-चढ़ाकर लिखी जाती है और जरूरी नहीं है कि जिस शख्स के बारे में लिखा गया है वही उसकी सच्चाई हो. इन साइटों के जरिए होने वाली धोखाधड़ी के पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं.