Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए नौकरी पाने का अच्छा मौका, 201 पद खाली, सैलरी 19000 रुपए

12वीं पास उम्मीदवारों के लिए नौकरी पाने का अच्छा मौका, 201 पद खाली, सैलरी 19000 रुपए

नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. उत्तरी कोलफील्ड्स लिमिटेड ने 201 पदों पर आवेदन जारी किया है. जिसमें जूनियर स्टेनोग्राफर, आईटीआई इलेक्ट्रीशियन ट्रेनी और एचईएमएम ऑपरेटर ट्रेनी के पद शामिल है.

Advertisement
  • December 29, 2016 8:32 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. उत्तरी कोलफील्ड्स लिमिटेड ने 201 पदों पर आवेदन जारी किया है. जिसमें जूनियर स्टेनोग्राफर, आईटीआई इलेक्ट्रीशियन ट्रेनी और एचईएमएम ऑपरेटर ट्रेनी के पद शामिल है.
 
अगर आप इन पदों पर आवदेन करना चाहते हैं तो आखिरी तारीख से पहले करें आवेदन. भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है.
 
पद का नाम– जूनियर स्टेनोग्राफर (ओएल)
पदों की संख्या- 11 पद
सैलरी– 19000 रुपए
 
 
पद का नाम– आईटीआई इलेक्ट्रीशियन ट्रेनी
पदों की संख्या– 13 पद
सैलरी–  19100 रुपए
 
पद का नाम- जूनियर स्टेनोग्राफर (इंग्लिश)
पदों की संख्या– 18 पद
पे स्केल- 19000 रुपए
 
 
क्वालिफिकेशन
इन पदों पर भर्ती के लिए पदों के अनुसार अलग-अलग योग्यता तय की गई है. लेकिन सभी पदों के लिए 12वीं पास होना जरूरी है.
 
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की की उम्र 18 साल होनी चाहिए. जबकि एससी-एसटी के 35 साल तक के उम्मीदवार, ओबीसी के 33 साल के लोग और अनारक्षित वर्ग के 30 साल तक के लोग आवेदन कर सकते हैं.
 
 
फीस-
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से 500 रुपये फीस का भुगतान करना होगा.  यह फीस Northern Coalfields Ltd, Singrauli के पक्ष में बनवाना होगा. 
 
ऐसे करें अप्लाई
आवेदन फॉर्म फिल करके और सभी प्रमाण पत्रों की अटेस्टेड कॉपी के साथ सिंगरौली मुख्यालय पर भेजना होगा.
 
अंतिम तिथि-
आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 जनवरी 2017 है.

Tags

Advertisement