Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Freedom 251 देने का वादा करने वाले मोहित गोयल ने छोड़ी कंपनी

Freedom 251 देने का वादा करने वाले मोहित गोयल ने छोड़ी कंपनी

कुछ महीने पहले मात्र 251 रुपए में सबसे सस्ते स्मार्ट फोन बेचने का वादा करने वाले मोहित गोयल ने खुद यह फोन बनाने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स से इस्तीफा दे दिया है. मोहित गोयल इस कंपनी के संस्थापक थे. खबरों की मानें तो मोहित ने चुपचाप किसी घोषणा के कंपनी को अलविदा कह दिया है.

Advertisement
  • December 29, 2016 7:56 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नोएडा: कुछ महीने पहले मात्र 251 रुपए में सबसे सस्ते स्मार्ट फोन बेचने का वादा करने वाले मोहित गोयल ने खुद यह फोन बनाने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स से इस्तीफा दे दिया है. मोहित गोयल इस कंपनी के संस्थापक थे. खबरों की मानें तो मोहित ने चुपचाप किसी घोषणा के कंपनी को अलविदा कह दिया है.
 
 
इसके पहले रिंगिंग बेल्‍स में कंसल्टेंट अशोक चड्ढा भी कंपनी छोड़ चुके हैं. दोनों ने मिलकर अब एक नई एमडीएम इलेक्‍ट्रॉनि‍क्‍स के नाम से नई कंपनी की शुरुआत की है. यह कंपनी इसी महीने 7 दि‍संबर को बनाई गई है. रिंगिंग बेल्स में ही निदेशक की जिम्मेदारी संभाल रहीं उनकी पत्नी धारणा ने भी कंपनी छोड़ दी है.
 
 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहित के ही भाई अनमोल रिंगिंग बेल्स की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. बता दें कि रिंगिंग बेल्स के नोएडा दफ्तर में भी पिछले 15 दिनों से ताला लगा हुआ है.
 
 
गौरतलब है कि फरवरी 2016 में रिंगिंग बेल्‍स कंपनी ने Freedom 251 के नाम से मात्र 251 रुपए में स्‍मार्टफोन देने का वादा कि‍या था.  यहां तक इस कंपनी ने देश के सभी बड़े अखबारों में पूरे पेज में  इसका एड भी छपवाया था. उसके बाद जैसे ही फोन की बुकिं‍ग शुरू हुई कंपनी की वेबसाइट पर इतने लोग आ गए कि वेबसाइट का सर्वर ही क्रैश हो गया. इसके बावजूद करीब 7 करोड़ लोगों ने इसके लिए रजिट्रेशन कराया था और करीब 30000 लोगों ने एडवांस बुकिंग की थी.
 
कंपनी बेच चुकी है 70000 फोन
 
कंपनी ने दावा किया है कि उसने ताइवान से इम्पोर्ट करके इस तरह के करीब 70000 फोन बेचे हैं. हालांकि यह कंपनी अलग-अलग ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म पर कैश ऑन डि‍लीवरी मोड के तहत बेचे हैं.

 

Tags

Advertisement