प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले विश्व मोबिलिटी शिखर सम्मेलन (MOVE) का उद्घाटन किया इस दौरान उन्होंने भविष्य के विजन पर 7सी का मंत्र भी दिया जिसमें Common, Connected, Convenient, Congestion-Free, Charged, Clean और Cutting-edge शामिल हैं.
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश के पहले विश्व मोबिलिटी शिखर सम्मेलन मूव का उद्घाटन किया. विज्ञान भवन में आयोजित MOVE के उद्घाटन के अवसर पर पीएम ने कहा कि बेहतर मोबिलिटी बेहतर नौकरियां और स्मार्ट बुनियादी ढांचे प्रदान करती साथ ही जीवन की गुणवत्ता में भी सुधार लाती है. इस मौके पर पीएम ने भविष्य के विजन पर 7सी का मंत्र भी दिया. आपको बता दें कि नीति आयोग दो दिवसीय शिखर सम्मेलन का आयोजन कर रहा है जो कि 7 औऱ 8 सितंबर तक चलेगा.
पीएम ने संबोधन के दौरान कहा कि निश्चित रूप से भारत MOVE (ग्लोबल मोबिलिटी समिट) पर हैं, हमारी अर्थव्यवस्था MOVE पर है. उन्होंने कहा कि आज हम दुनिया कि सबसे तेजी बढ़ती अर्थव्यवस्था हैं. पीएन ने भारत में मोबिलिटी के भविष्य को लेकर 7सी का मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि मेरा विजन सात सी पर आधारित है यानी सबके लिए हो (Common), सबसे जुड़ा हो (Connected), सबके लिए सुविधाजनक हो (Convenient), भीड़ से मुक्त (Congestion Free), जोश के साथ (Charged), साफ (Clean) और अग्रणी हो यानी कि (Cutting-edge).
इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि हमारी गतिशीलता में सामान्य सार्वजनिक परिवहन ही मूल आधार होना चाहिए. पीएम ने कहा कि हमें कारों से आगे बढ़कर सोचना होगा. सड़कों पर जाम और भीड-भाड़ से पर्यावरण और अर्थव्यवस्था को नुकसान होता है. हमें इस नुकसान को कम करने के लिए बाधा रहित परिवहन व्यवस्था पर काम करने के लिए कदम उठाने होंगे. हमारा युवा आज मूव कर रहा है.
My thoughts on the future of mobility in India. pic.twitter.com/Zv78s55Nat
— Narendra Modi (@narendramodi) September 7, 2018
Mobility is key to the progress of humanity.
Let us work towards furthering ‘Ease of Living’ through the mobility sector and ensuring that the sector is in sync with the environmental needs of our times. pic.twitter.com/l2jCKiCZ7f
— Narendra Modi (@narendramodi) September 7, 2018
The name of the Global Mobility Summit, ‘Move’ perfectly captures the spirit of India.
Ours is a nation on the move, with a strong economy, solid reform trajectory and a talented Yuva Shakti. pic.twitter.com/yNHZcjy9rD
— Narendra Modi (@narendramodi) September 7, 2018
Indeed, India is on the MOVE. Our economy is on the MOVE. We are the world’s fastest-growing major economy. Our cities and towns are on the MOVE. We are building 100 smart cities. Our infrastructure is on the MOVE. We are speedily building roads, airports, rail lines & ports: PM pic.twitter.com/pk921fmVwU
— BJP (@BJP4India) September 7, 2018
Our youth are on the MOVE. We are fast emerging as the start-up hub of the world. India is MOVING ahead with new energy, urgency and purpose: PM @narendramodi https://t.co/wYThyPOuzN pic.twitter.com/IjAtGwkMZt
— BJP (@BJP4India) September 7, 2018
PM Shri @narendramodi is speaking at the inauguration of the Global Mobility Summit 2018. Watch LIVE at https://t.co/t98TYuIhNw pic.twitter.com/hL960cJpa7
— BJP (@BJP4India) September 7, 2018
पीएम ने कहा कि मोबिलिटी अर्थव्यवस्था को गति देने की कुंजी के समान है. बेहतर मोबिलिटी ट्रैवल के साथ ट्रांसपोर्टेशन के बोझ को कम करता है और आर्थिक गति तो तेजी देता है. यह युवाओं के लिए नौकरियों का सृजन भी कर सकता है.
LIVE : PM Modi inaugurates the Global Mobility Summit 2018. https://t.co/pMY6JaI6Jh
— BJP (@BJP4India) September 7, 2018
यह भी पढ़ें- AIB ने एक बार फिर ली चुटकी, PM नरेंद्र मोदी की फोटो छाप कहा- थोड़ी तो परेशानी होगी ही
वो दस बॉलीवुड फिल्में जिनके निशाने पर रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार