पार्थ समथान इन दिनों अपने नए सीरियल को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, पार्थ समथान कसौटी जिंदगी की 2' में अनुराग बासु का किरदार निभा रहे हैं. पार्थ ने अपने करियर की शुरुआत एमटीवी के सीरियल कैसी है ये यारिया से की है. चलिए जानते हैं उनके बारे में
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. पार्थ समथान कसौटी जिंदगी की 2′ में अनुराग बासु का किरदार निभा रहे हैं. पार्थ समथान टीवी के जाने माने एक्टर हैं. इनदिनों वह एकता कपूर के सुपरहिट सीरियल के पार्ट 2 कसौटी जिंदगी की को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं. पार्थ ने अपने करियर की शुरुआत एमटीवी के सीरियल कैसी है ये यारिया से की है. पार्थ अपने सीरियल से ज्यादा अपने विवाद के चलते चर्चा में बने हुए थे.
बता दें कि टीवी का ये पॉपुलर चेहरा पार्थ बॉलीवुड की खूबसूरत और सेक्सी एक्ट्रेस दिशा पटानी को डेट कर चुके हैं, दरअसल दिशा पटानी पार्थ की गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं, लेकिन दिशा ने पार्थ के साथ ब्रेकअप कर लिया और बताया कि पार्थ बायसेक्सुअल है. जिसके बाद वह बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ क डेट कर रही हैं. वहीं साल 2013 में पार्थ ने टीवी के जाने माने प्रोड्यूसर विकास गुप्ता पर आरोप लगया था कि उन्होंने उनके साथ गलत व्यहार किया है. लेकिन बाद में विकास गुप्ता ने इस बात को गलत बताया था. टीवी क्वीन एकता कपूर ने भी कहा था की विकास और पार्थ पिछले तीन साल से रिलेशनशिप में हैं.
पार्थ के लुक की बात करें तो पार्थ का क्यूट लुक लड़कियों में काफी पॉपुलर रहता है. उनके चार्म लुक पर लड़किया फिदा रहती हैं. उनकी पॉपुलैरिटी और स्मार्टनेस के चलते एकता कपूर ने उन्हें अनुराग बासु के करिदार के लिए चुना है.
https://www.instagram.com/p/BnTuTAwFaMa/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/BnEKvJBlPGj/?taken-by=the_parthsamthaan
https://www.instagram.com/p/Bm2yTKSFVxG/?taken-by=the_parthsamthaan
https://www.instagram.com/p/BmyJgPLlFly/?taken-by=the_parthsamthaan
आम्रपाली दुबे से शादी के लिए क्या सलमान खान होंगे राजी, इस शर्त पर देंगी बिग बॉस 12 में दस्तक !
Movie Review Halka: अक्षय कुमार की टॉयलेट एक प्रेम कथा के बाद रणवीर शौरी की टॉयलेट एक टेंशन
https://youtu.be/jr80gxQ9BSY