रायपुर: छत्तीसगढ़ की रमन सिंह सरकार ने वरिष्ठ भाजपा नेता और अविभाजित मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे सुंदरलाल पटवा के निधन पर तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है.
बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिसके बाद कैबिनेट की बैठक स्थगित कर दी गई.
मुख्यमंत्री खुद गुरुवार को सुबह 10.30 बजे उनकी अंत्येष्टि में शामिल होने नीमच के कुकड़ेश्वर जाएंगे. उनकी अंत्येष्टि में बृजमोहन अग्रवाल, प्रेमप्रकाश पांडेय सहित कई मंत्री भी शामिल होंगे.
उनके निधन पर मुख्यमंत्री रमन सिंह ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि पटवा ने अपने सुदीर्घ सार्वजनिक जीवन में विभिन्न पदों पर रहते हुए जनता को मूल्यवान सेवाएं दीं.
अविभाजित मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने आम जनता के जीवन में बदलाव लाने के लिए अनेक योजनाएं शुरू कीं, जिनका लाभ छत्तीसगढ़ की जनता को भी मिला.