Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • खत्म नहीं हो रही नोटों की दुविधा, यहां बैक ने ही 2000 का नोट लेने से कर दिया मना

खत्म नहीं हो रही नोटों की दुविधा, यहां बैक ने ही 2000 का नोट लेने से कर दिया मना

बिहार में एक बैंक ने महिला से नए 2000 के नोटों को लेने से इनकार कर दिया. जिसके बाद से महिला ठगा हुआ सा महसूस कर रही हैं.

Advertisement
  • December 28, 2016 4:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पटना: बिहार में एक बैंक ने महिला से नए 2000 के नोटों को लेने से इनकार कर दिया. जिसके बाद से महिला ठगा हुआ सा महसूस कर रही हैं.
 
दरसअल पतन एके खजांची रोड में रहने वाले व्यापारी अजय सिन्हा ने अपनी पत्नी सलोनी सिन्हा को 23 हजार रुपए बैंक में जमा करने के लिए दिए थे. जिसमे 2000 के पांच जबकि बाकी नोट 100 के थे. जब उनकी पत्नी यह रुपए बैंक में जमा करने पहुंची तो बैंक वालों ने 2000 के नोटों को नकली बता कर उन्हें लेने से इनकार का कर दिया.
 
जब बैंककर्मी ने पैसे गिनने के लिए सभी नोटों को मशीन में डाला तब मशीन ने 2000 के सभी नोटों को बाहर निकल दिया. जिसके बाद ये बात बैंक मैनेजर तक पहुंची.
 
हंगामा बढ़ता देख मैनेजर ने सलोनी सिन्हा से एक एप्लिकेशन लिखने को कहा. जिसमे लिखा गया की अगर ये 2000 के नॉट नकली निकले तो बैंक उन्हें वापस कर दिए जाएंगे. इस घटना के बाद लोग 2000 के नए नोट लेने से डर रहे हैं.

Tags

Advertisement