बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने वाला युवक गर्लफ्रेंड की ख्वाहिशों को पूरा करने में बना मोबाइल झपटमार, अरेस्ट

उत्तर प्रदेश के आगरा में बीएससी का एक स्टूडेंट जो बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाता था, गर्लफ्रेंड की डिमांड पूरी करने के चक्कर में मोबाइल स्नैचिंग करने लगा. पुलिस ने आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से लूट का काफी सामान भी बरामद किया गया है.

Advertisement
बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने वाला युवक गर्लफ्रेंड की ख्वाहिशों को पूरा करने में बना मोबाइल झपटमार, अरेस्ट

Aanchal Pandey

  • September 6, 2018 6:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

आगराः उत्तर प्रदेश के आगरा में बीएससी का एक छात्र बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर हर महीने 15 से 20 हजार रुपये कमाता था. इस दौरान उसकी एक गर्लफ्रेंड बन गई. गर्लफ्रेंड की महंगी-महंगी डिमांड को पूरी करने के लिए छात्र मोबाइल स्नैचिंग करने लगा. बुधवार रात वह अपने एक साथी समेत पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने उनके पास से लूट का काफी सामान भी बरामद किया. पुलिस गिरफ्त में आरोपियों ने चौंकाने वाले खुलासे किए.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुख्य आरोपी का नाम जयप्रकाश है. वह आवलखेड़ा स्थित कॉलेज में बीएससी की पढ़ाई कर रहा है. जयप्रकाश बच्चों को इंग्लिश व बायोलॉजी का ट्यूशन था. पुलिस ने बताया कि जयप्रकाश शराब का भी आदी है. कॉलेज के दौरान उसकी एक लड़की से मुलाकात हुई और दोनों रिलेशनशिप में आ गए. गर्लफ्रेंड की लंबी-चौड़ी डिमांड पूरी करने के लिए वह मोबाइल छीनने लगा.

बुधवार रात ट्रांसयमुना कॉलोनी तिराहा से पुलिस ने जयप्रकाश और उसके एक साथी को पकड़ लिया. पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि अपनी गर्लफ्रेंड के महंगे शौक पूरे करने के लिए वह मोबाइल स्नैचर बन गया. उनके निशाने पर ज्यादातर बाहरी इलाके के लोग हुआ करते थे. आरोपियों ने कई वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है. उनके पास से एक अपाचे बाइक, 7 लूट के मोबाइल और 5350 रुपये कैश बरामद हुए हैं. पुलिस ने गुरुवार को दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.

रेस्टोरेंट में करने आए थे चोरी, कुछ नहीं मिला तो जमकर उड़ाई बिरयानी की दावत

 

Tags

Advertisement