मुरादाबाद. यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खान की भैंसें चुराने वाला शातिर चोर अब पुलिस के गिरफ्त में है. पुलिस ने 16 महीने बाद इस शख्स को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसे अन्य दो डकैतों के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि जनपद में डकैती बढ़ गई थी, इसके खिलाफ अभियान चला कर हमने इन लोगों को पकड़ा है. इनमें एक आरोपी वो भी है जो कोतवाली रामपुर में आजम खान के यहां चोरी के मामले मे डेढ़ साल से वांछित था.
मुरादाबाद. यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खान की भैंसें चुराने वाला शातिर चोर अब पुलिस के गिरफ्त में है. पुलिस ने 16 महीने बाद इस शख्स को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसे अन्य दो डकैतों के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि जनपद में डकैती बढ़ गई थी, इसके खिलाफ अभियान चला कर हमने इन लोगों को पकड़ा है. इनमें एक आरोपी वो भी है जो कोतवाली रामपुर में आजम खान के यहां चोरी के मामले मे डेढ़ साल से वांछित था.
आपको बता दें कि पिछले साल फरवरी में उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री आजम खान की सात भैंसें चोरी हो गईं थी. अपनी भैंसें चोरी होने के बाद नाराज आजम ने पुलिस वालों पर कार्रवाई भी की थी. इस मामले में नगर विकास मंत्री आजम खान ने ताना कसते कहा था कि वह अपनी भैंसों जैसी किस्मत चाहते हैं, जो क्वीन विक्टोरिया से भी ज्यादा मशहूर हो गई हैं.