Ganesh Chaturthi 2018 Songs: गणेश उत्सव इस बार 13 सितंबर से शुरू हो रहा है. इस दिन भगवान गणपति बप्पा की पूजा की जाती है और श्रद्धालु घरों में बप्पा की स्वागत करते हैं. गणेश उत्सव के मौके पर अगर हिंदी बॉलीवुड गाने न हो तो मजा अधूरा रह जाता है. इसीलिए सुनिए गणेश चतुर्थी 2018 पर बॉलीवुड हिंदी सॉन्ग.
नई दिल्ली. Ganesh Chaturthi 2018 Songs: हर साल देश में गणेश चतुर्थी खूब धूमधाम से मनाई जाती है. गणेश उत्सव 10 दिन तक चलता है. इस बार गणेश चतुर्थी इस बार 13 सितंबर को है. यह गणेश उत्सव 23 सितबंर तक चलेगा. हर बार की तरह गणेश चतुर्थी पर श्रद्धालु इस बार व्रत व पूजन करते हैं. लेकिन गणेश उत्सव का मजा तब तक अधूरा रहता है जब तक की हिंदी के टॉप गाने न बजे. हम आपके लिए लेकर आए हैं गणेश चतुर्थी 2018 पर बॉलीवुड हिंदी सॉन्ग जो गणेश उत्सव में चार चांद लगा देंगे.
2017 में आई फिल्म डैडी का आला रे आला, बेंजो फिल्म का बप्पा, फिल्म बाजीराव मस्तानी का गाना गजानन, रेम्बो डिसूजा की फिल्म एबीसीडी का गा गा गा गणपति, ऋतिक रोशन की फिल्म अग्निपथ का देवा श्री देवा जैसे अनेको गाने हैं जो इस खास अवसर पर बजाए जाते हैं. गणपति पूजन और गणपति विसर्जन के दौरान इन गानों की धूम ज्यादा देखने को मिलती है.
गणेश चतुर्थी 2018 पूजा का शुभ मुहूर्त
गणेश चतुर्थी 13 सितंबर 2018, गुरुवार.
गणेश विसर्जन 23 सितंबर 2018, रविवार को अनंत चतुर्दशी 2018.
गणेश चतुर्थी 2018 मध्याह्न काल में गणेश पूजन का समय 11:03 से 13:30 तक
1) वास्तव फिल्म- रंग लाल चढ़यो
https://youtu.be/FDYC8QScsf8
2) विरोध फिल्म- श्री गणेशाय
3) डॉन फिल्म- मोरया
4) माय फ्रेंड गणेशा- ओ माय फ्रैंड गणेशा
https://youtu.be/pUotlH7Mwh4
5) वॉनटेड फिल्म- जलवा
6) अग्निपथ फिल्म- देवा श्री गणेशा
7) एबीसीडी फिल्म- गा गा गा गणपति
8) बाजीराव मस्तानी फिल्म- गजानन
9) बेंजो- बप्पा
10) डैडी फिल्म- आला रे आला
गणेश चतुर्थी 2018: गणेश चतुर्थी उत्सव में इन शक्तिपीठ अष्टविनायक के करें दर्शन, पूरी होगी कामना
Ganesh Chaturthi 2018: गणेश चतुर्थी पर गणपति स्थापना समय, तारीख और शुभ मुहूर्त